
झांसी के अनिकेत ने पांचवीं कोशिश में यूपीएससी में 12वीं रैंक हासिल की
UPSC 2023 results: लगातार 4 असफलताओं के बाद भी हार न मानने वाले अनिकेत शांडिल्य ने यूपीएससी में 12वीं रैंक हासिल कर सफलता का स्वाद चखा। ग्रुप स्टडी और आत्मविश्वास के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
2018 में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने वाले अनिकेत को शुरुआती चार प्रयासों में असफलता मिली। दो बार प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद भी मुख्य परीक्षा में सफलता नहीं मिली।
लेकिन अनिकेत ने हार नहीं मानी। उन्होंने हर बार खुद को मजबूत किया और कमियों को दूर करने का प्रयास किया। दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी जारी रखते हुए उन्होंने ग्रुप स्टडी पर ध्यान दिया और कभी कोचिंग नहीं ली।
अनिकेत की सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणादायी है जो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि असफलता हार का प्रतीक नहीं है, बल्कि सफलता की कुंजी है।
Published on:
17 Apr 2024 06:07 am
बड़ी खबरें
View AllUP Special
ट्रेंडिंग
