8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trees Surrounding Vastu: घर के पास लगे हैं ऐसे पेड़ पौधे तो तत्काल उखाड़ दें वर्ना धन का हो जाएगा नाश, जानें कैसे पेड़ लगाएं

Trees Surrounding Vastu: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बड़ा महत्व है, फिर घरेलू सामान हो या घर में अलग-अलग काम के स्थान या घर के आसपास लगे पेड़ पौधे। वास्तु ग्रंथ वास्तु चिंतामणि से आइये जानते हैं उन 10 पेड़ के बारे में जो बताते हैं कि आपकी तरक्की होगी या आप पर मुसीबत आएगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

May 20, 2025

Vastu rules of garden in house

Trees Surrounding Vastu: वास्तु अनुरूप गार्डेन कैसा हो

Vastu Shastra Tree Plantation: घर के आसपास पेड़ पौधे घर की सुंदरता बढ़ाते हैं और माहौल को खुशनुमा बनाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र का कहना है कि ये तभी संभव है जब पेड़ पौधों की दिशा वास्तु नियमों के अनुरूप हो।


यदि वास्तु नियमों के अनुरूप घर के आसपास पेड़ पौधे लगे हों तो या आपके जीवन में सकारात्मकता लाते हैं और जीवन को खुशनुमा बनाते हैं। वहीं अनुपयुक्त दिशा में लगे पेड़ पौधे आपकी मुसीबत बढ़ा सकते हैं। इससे धन जन के नाश समेत कई परेशानियां जीवन में आती हैं। ऐसे में आइये जानते हैं उन 10 पेड़ों के बारे में जो आपकी तरक्की या परेशानी का माहौल तैयार करते हैं।


घर के पास न लगाएं कंटीले पेड़ पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार मकान, मंदिर या अन्य वास्तु के आसपास सुंदरता बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया जाता है या कई बार निर्माण से पहले ही ये लगे होते हैं। लेकिन यदि ये वास्तु नियमों के अनुरूप नहीं हैं तो हटा देने चाहिए, क्योंकि ये सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर आपके जीवन को प्रभावित करते हैं। आइये जानते हैं घर के पास कैसे पेड़ पौधे होने चाहिए या नहीं होने चाहिए …

घर के पास लगे हैं ऐसे पेड़ पौधे तो तत्काल हटा दें, देखें टेबल

घर के पास पेड़
घर के पास कंटीले वृक्ष शत्रु भय
दूधवाले वृक्ष लक्ष्मी नाश
द्वार के मध्य में नीम असुरप्रिय

दोष निवारण के लिए लगा सकते हैं ये पेड़ पौधे


वास्तु ग्रंथ वाराही संहिता की मान्यता है कि ऐसे वृक्षों की लकड़ी भी काम में नहीं लेनी चाहिए और ऊपर की टेबल में बताए गए पेड़ पौधे हटाना मुश्किल हो तो इसके नुकसान को देखते हुए घर छोड़ देना अच्छा है या दोष निवारण के लिए घर के पास नागकेसर, अशोक, अरीठा, बकुल, केसर, पनस, शमी या शालि जैसे सुगंध वाले पौधे लगा देना चाहिए।


यह भी मान्यता है कि द्वार के बीच में नीम का पेड़ नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति असुरों को प्रिय होती है और नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होगी।

आइये जानते हैं अलग-अलग स्थानों पर वृक्षों के रहने का फल

वृक्षदिशा
पीपलपूर्व
भय
पाकरदक्षिण
पराभव
बड़पश्चिमराजकीय परेशानियां
उदुम्बरउत्तरनेत्ररोग
बड़पूर्वशुभ, मनोरथ पूरक
उदुम्बरदक्षिणशुभ
पीपलपश्चिम, दक्षिणशुभ
पाकरउत्तरशुभ, पुत्र, धन–धान्य प्राप्ति
पुष्प वाटिकाआग्नेय, दक्षिण, नैऋत्यक्लेश, मानसिक संताप
पुष्प वाटिकापश्चिम, उत्तर, पूर्वपुत्र, धन–धान्य वृद्धि

वृक्ष लगाने के उपयुक्त नक्षत्र

यदि घर में बगीचा तैयार करने की सोच रहे हैं या पौधे लगाने चाह रहे हैं तो मृग, रेवती, चित्रा, अनुराधा, विशाखा, हस्त, अश्विनी, पुष्य, रोहिणी, शततारका, उत्तराभाद्रपद, उत्तराषाढ़ा नक्षत्रों में लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः घर बनवाने या किराये पर लेने जा रहे हैं तो जरा ठहरें, सुखी जीवन के लिए ज्योतिषी के 5 जवाब से जानें क्या हो रसोईघर की दिशा

किस जगह बगीचा लगाना शुभ होता है

1.आपके घर के पश्चिम में सड़क हो और इसी दिशा में घने वृक्ष हों तो ये आपके लिए शुभ फल देने वाला है। उत्तरी वायव्य में पुष्प वाटिका लगाना अच्छा होता है।

2. यदि आपके घर के पश्चिम और दक्षिण भाग में सड़क है तो नैऋत्य भाग में ऊंचे घने वृक्ष लगाना शुभ होगा।

3. यदि घर के पश्चिम में सड़क और वृक्ष हैं तो ये शुभ फल देंगे।

4. यदि घर के दक्षिणी या पूर्वी भाग में सड़क हो, वृक्ष घर के दक्षिणी भाग में लगाना चाहिए। दक्षिणी आग्नेय और दक्षिणी नैऋत्य के मध्य में पेड़ लगाना अच्छा नहीं होता है। हालांकि नारियल के वृक्ष लगाए जा सकते हैं।