
बेकाबू हो रहे कोरोना के हालात, डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा 10 घंटे का ऑक्सीजन रिजर्व, न करें नए मरीजों को भर्ती
वाराणसी. Covid Condition in Varanasi. बेकाबू होते कोरोना (Corona Virus) के हालातों को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (DM Kaushal Raj Sharma) ने लोगों से अपील की है कि नए मरीजों को कोविड अस्पताल में न भर्ती किया जाए। उन्होंने कहा कि वाराणसी के सभी अस्पतालों में लगभग 8 से 10 घंटे का ही ऑक्सीजन है। ऐसे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी निजी कोविड अस्पतालों को ये निर्देश दिए हैं कि हॉस्पिटल में जितनी ऑक्सीजन की उपलब्धता है, उसी हिसाब से अस्पतालों में मरीज को एडमिट कर उनका इलाज किया जाए। डीएम ने साफ तौर पर ये निर्देश भी जारी किए हैं कि कोविड हॉस्पिटल में जब तक पुराने मरीज डिस्चार्ज नहीं होते तब तक नए मरीजों को भर्ती न करें।
प्रतिदिन 3400 सिलेंडर की सप्लाई
डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा है कि वाराणसी जिले में हर दिन लगभग 3400 ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई है। प्रदेश में बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की किल्लत है। ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए पूरी रात हम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलिंडरों की रिफलिंग कराकर उसकी आपूर्ति कर रहे हैं। जिन अस्पतालों में कम ऑक्सीजन है, वहां प्राथमिकता के तौर पर इसकी सप्लाई की जा रही है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि जब ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ जाए तो उसके हिसाब से फिर अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाई जाए।
Published on:
23 Apr 2021 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
