28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब में 10 भारतीयों ने गवाई जान, सुषमा स्वराज ने कहा…

सऊदी अरब के एक मकान लगने से हुई घटना, 6 अन्य अस्पताल में भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Jul 14, 2017

Saudi Arabia Fire

Saudi Arabia Fire

वाराणसी. सउदी अरब के दक्षिणी प्रांत नजरान के एक घर में आग लग जाने से कम से कम 10 भारतीयों की मौत हो गई और 6 के घायल होने की खबर है।


Fire



मरने वाले 10 भारतीयों में दो मऊ, जौनपुर और आजमगढ़ का एक-एक युवक शामिल हैं। बलिया का एक युवक झुलस गया है जिसका इलाज चल रहा है।


Sushma


मृतकों में एक अन्य व्यक्ति की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी घटना के बाद नजरान जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मुझे नजरान में आग की घटना का



पता चला है, जिसमें हमने 10 भारतीय नागरिकों को खो दिया और छह घायल अस्पताल में हैं।' उन्होंने यह प्रतिक्रिया तब की, जब विद्या.एस नाम की एक महिला ने घटना में मारे गए एक व्यक्ति के शव को वापस स्वदेश लाने में मंत्री की मदद मांगी।



Sushma




कहा कि हमारे लोग वहां के गवर्नर से संपर्क में हैं। वह लगातार अपडेट कर रहे हैं। 10 भारतीयों के अलावा इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है। उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।


Sushma

सऊदी गजट के मुताबिक, ये सभी कामगार वहां एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। वे फैसलिया जिले में एक मार्केट के पास रहते थे। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है।

READ MORE:


ये भी पढ़ें

image