22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय तृतीया पर 108 बच्चों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद की पहल, ब्राह्मण ही नहीं इतर जातियों के बच्चे भी बने संस्कार के सहभागी

2 min read
Google source verification
108 children upanayan sanskar on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया पर 108 बच्चों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

वाराणसी. अक्षय तृतीया ;बैसाख शुक्ल तृतीयाद्ध और भगवान परशुराम जयंती के पावन पर्व परसरयूपारीण ब्राह्मण परिषद् की और से 108 बटुकों का उपनयन संस्कार कराया गया।

मुख्य आचार्य पंडित आदित्य नारायण पांडेय एवं प्रकाश पांडेय के नेतृत्वव में एकादश आचार्यों ने पांचगायत्री जापक ब्राह्मणों द्वारा सामूहिक बटुकों का उपनयन संस्कार कराया जिसके मुख्य यजमान डा नागेंद्र द्विवेदी रहे। उपनयन संस्कार समारोह का आरंभ पंचांग पूजन से हुआ। इस मौके पर सरयूपारीण कान्यकुब्जए मैथिलए गौड़ए सनाढ्य सारस्वत शाक द्वीपीय भूमिहार तथा क्षत्रिय आदि वर्ग के बालको का श्रीधर्मसंघ शिक्षा मंडलए दुर्गाकुंड वाराणसी में प्रातः आठ से शाम चार बजे तक संपूर्ण विधि विधान से सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया।

मुंडन संस्कारए कर्णभेद संस्कारए गायत्री दीक्षा संस्कारए उपनयन संस्कारए वेदारम्भ संस्कारए समावर्तन संस्कार आदि वैदिक विधि से संपन्न कराया गया। यह संस्कार द्विज वर्ग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक संस्कार है क्योंकि शास्त्रानुसार इसके बिना किसी भी धार्मिक अनुष्ठान को करने का अधिकार नहीं हैं।

इसमें काशी प्रांतए नेपालए मध्य प्रदेशए बिहारए दिल्लीए राजस्थान से आये ब्राह्मणों ने अपनी संतानों का उपनयन संस्कार संपन्न कराया। बटुकों को आशीर्वचन एवं आए हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष पंडित पारस नाथ उपाध्याय एवं पंडित सतीश चंद्र मिश्र ने किया। बता दें कि सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद् अपनी संस्कृतिए संस्कार को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए दृढ संकल्पित हो कर विगत 1983 से यह सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम सम्पन्न करता चला आ रहा है।

बता दें कि आज ही के दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुवा था। माता अन्नपूर्णा का आज ही दिन जन्म दिवस है। द्रौपदी का चीर संरक्षणए श्री कृष्ण ने आज ही के दिन किया था। श्री कृष्ण सुदामा का मिलन दिवस आज ही हैए महर्षि परशुराम का जन्म दिवस भी है। सतयुग और त्रेता का प्रारम्भ दिवस आज हीए आज ही महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था। प्रमुख तीर्थ बद्रीधाम का कपाट आज ही के दिन खोला जाता है और वृन्दावनबांके बिहारीमंदिर के श्री विग्रह चरण के दर्शन आज ही के दिन होते हैं। ऐसे पुनीत अवसर पर सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद् द्वारा 108 बटुको का यज्ञोपवीत धारण करना उनके अभिभावकों के लिए अति प्रसन्नता की अनुभूति रही।

इस अनुष्ठान कार्यक्रम में डॉ श्रीकृष्ण दीक्षितए पंडित सुमित्र शास्त्रीए डॉ राम नजर पांडेयए पंडित यतीन्द्र नाथ चतुर्वेदीए डॉ एम आर सिंहए पंडित चेल्ला सुब्बा रॉव शास्त्रीए पंडित नागेंद्र द्विवेदीए इंजीनियर जे एन तिवारीए इंजीनियर अवधेश त्रिपाठीए इंजीनियर एम के तिवारीए माया पांडेयए ज्योत्स्ना शुक्लाए साकेत शुक्लए कमलाकांत उपाध्याय. वरिष्ठ उपाध्यक्षए केंद्रीय ब्राह्मण महासभाए अनिल कुमार तिवारीए दीपक शुक्लए सुभाष तिवारीए रामदासए अभियंता सतीश श्रीवास्तवए एम के तिवारीए शशि भूषण पांडेयए सुधाकर दुबेए राम नजर पांडेयए डा एम आर सिंहए अंशु सिंहए ज्योत्स्ना शुक्लाए माया पांडेयए अवधेश पांडेयए प्रोफ़ेसर विजय शंकर मिश्रा एन के ओझा आदि मौजूद रहे।

by अजय चतुर्वेदी