6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

राहुल गांधी के देश का चौकीदार चोर बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी का पलटवार , कही यह बात

जल्द फूट जायेगा महागठबंधन का गुब्बारा, जानिए क्या है कहानी

Google source verification

वाराणसी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के देश का चौकीदार चोर के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी अपने परिवार की विरासत को याद कर रहे हैं। उस समय देश के लोग उनके परिवार से जुड़े लोगों के लिए इस तरह के नारे लगाते थे।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव को मिला मुलायम परिवार के इस सांसद का साथ, दिया बड़ा बयान

बसपा सुप्रीमो मायावती के छत्तीसगढ़ में अजीत जागी व मध्यप्रदेश में कुछ सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जल्द ही महागठबंधन को गुब्बारा फूट जायेगा। जम्मु कश्मीर में पुलिसकर्मियों की हत्या व बीएसएफ जवान के शव के साथ की गयी बर्बरता पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कोई जवाब नहीं दिया। बताते चले कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा था कि देश का चौकीदार चोर है इसके बाद से बीजेपी नेता को जब भी मौका मिल रहा है वह राहुल गांधी पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़े:-36 दिन के अनशन पर नहीं दिया ध्यान तो महिला ने पेट्रोल डाल कर फूंक दी वॉल्वो बस

मायावती ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को दी बड़ी राहत
छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले ही मायावती ने अजीत जोगी के साथ गठबंधन करके कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी को बसपा सुप्रीमो के ऐलान से राहत मिल गयी है। बीजेपी के लिए सीधी लड़ाई जीतना आसान नहीं होता है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ की जो स्थिति है उसमे अब कांग्रेस, बीजेपी व बसपा गठबंधन के बीच त्रिकोणीय लड़ाई हो सकती है जिसका फायदा लंबे समय से सत्ता में रही बीजेपी को हो सकता है। मुख्तार अब्बास नकवी ने भी महागठबंधन का गुब्बारा फूटने की बात कह कर इस बात को हवा देने की कोशिश की है। बीजेपी नहीं चाहती है कि यूपी में राहुल गांधी, मायावती व अखिलेश यादव का महागठबंधन हो। ऐसे में बनने से पहले ही गठबंधन की हवा निकालने में बीजेपी नेता जुट गये हैं।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी ने जिस गांव में मनाया था जन्मदिवस, जाने के बाद वही पर चले लाठी- डंडे