
Bahubali Raja Bhaiya father uday pratap Singh
वाराणसी. बाहुबली राजा भैया के पिता मुहर्रम पर भंडारा कराने को लेकर आज प्रशासन द्वारा नजरबंद कर लिए गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हर साल मुहर्रम के दिन राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट कर कड़ी निगरानी में रखा जाता है। दरअसल, राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह मुहर्रम पर ताजिया जाने वाले रास्ते पर स्थित एक हनुमान मंदिर पर भंडारा कराते जिसे लेकर बवाल न हो इसके लिए प्रशासन ऐसा करती है। लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि राजा भैया के पिता मुहर्रम के दिन ही इस भंडारे का आयोजन क्यूं कराते हैं।
दरअसल, कुंडा थाना क्षेत्र के शेखपुर आशिक में कई साल पहले मुहर्रम (Muharram) के दिन एक बंदर की मौत हो गई थी। जिसके बाद लखनऊ- इलाहाबाद हाइवे के किनारे एक हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया था। राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह उसी बंदर की याद में पिछले कई सालों से मोहर्रम के दिन यहां हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। साथ ही भंडारे का आयोजन भी करवाते हैं। जबकि इसी रास्ते से मोहर्रम का ताजिया (Tazia) भी निकलता है। इस वजह से यहां तनाव की स्थिति बन जाती है। इसी तनाव के चलते साल 2015 में ताजिए तीन दिन बाद निकाला गया था। साल 2016 में प्रशासन किसी तरह ताजिए निकलवाने और भंडारे पर रोक लगाने में कामयाब हो सका था।
पिछले साल भी हुए थे हाउस अरेस्ट
raja bhaiya के पिता उदय प्रताप सिंह परंपरा अनुसार पिछली बार भी Muharram पर Bhandare का आयोजन किए थे। एक बार इसी के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों को तीन दिन बाद ताजिया निकालनी पड़ी थी। जिससे तनाव बढ़ गया था। 2016 में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर भंडारा रोकने का अनुरोध किया था। इस पर हाईकोर्ट ने भंडारा स्थगित करने का निर्देश दिया था। इस आदेश के साथ ही प्रतापगढ़ में तनाव का माहौल भी फैल गया था। एसडीएम ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भंडारे पर रोक लगाने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था। उधर राजाभैया के पिता और उनके समर्थक भंडारे की तैयारी में लगे हुए थे। हालांकि बाद में उनके पिता भंडारा नहीं कराने को लेकर मान गए, उसके बावजूद भी पुलिस बल ने राजा भैया के पिता को भदरी राजमहल में नजरबंद कर दिया था ।
Published on:
21 Sept 2018 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
