3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मश्री 129 साल के योग गुरु शिवानंद का निधन, आज होगा स्वामीजी का अंतिम संस्कार

पद्मश्री योग गुरु शिवानंद बाबा का शनिवार रात निधन हो गया। वह 129 साल के थे। तीन दिनों से वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल में भर्ती थे, जहां शनिवार रात 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

less than 1 minute read
Google source verification
yoga guru shivanand baba passed away

पद्मश्री योग गुरु शिवानंद का शनिवार रात निधन हो गया। बाबा 129 साल के थे।

वाराणसी के प्रसिद्ध योग गुरु पद्मश्री स्वामी शिवानंद बाबा का शनिवार की रात निधन हो गया। बीएचयू अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, वह तीन दिन से अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार रात 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका शव देर रात दुर्गाकुंड स्थित उनके आश्रम लाया गया, जहां रविवार को उनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया जाएगा।

1896 में हुआ था शिवानंद बाबा का जन्म

बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को अविभाजित बंगाल (अब बांग्लादेश) के श्रीहट्ट जिले के गांव हरिपुर में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके माता-पिता भीख मांगकर अपनी आजीविका चलाते थे। चार साल की उम्र में माता-पिता ने उन्हें नवद्वीप निवासी योगी बाबा ओंकारानंद गोस्वामी को सौंप दिया था, ताकि वे बेहतर जीवन जी सकें। शिवानंद 6 साल के थे तभी उनके माता-पिता और बहन की मौत हो गई।

शिवानंद ने अपनाया योग का रास्ता

गरीबी और भूख से जूझते बचपन में बाबा शिवानंद ने छह साल की उम्र में ही योग को जीवन का आधार बना लिया था। उन्होंने अपने गुरु के सान्निध्य में आध्यात्मिक साधना शुरू की और पूरा जीवन स्वअनुशासन, सदाचार और योग साधना को समर्पित कर दिया।

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री से मिले ब्लॉक प्रमुख व गन्ना समिति अध्यक्ष, विकास कार्यों को लेकर दिया प्रस्ताव

पद्मश्री सम्मान समारोह में दिखाया था अद्भुत योग कौशल

2022 में जब शिवानंद बाबा को पद्मश्री पुरस्कार मिला, उस समय वे 126 वर्ष के थे। राष्ट्रपति भवन में सम्मान लेने पहुंचे तो उन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नंदी मुद्रा में प्रणाम किया था। उनके योग कौशल ने देश-दुनिया का ध्यान खींचा था। महाकुंभ में भी उनका शिविर लगा था और उन्होंने संगम स्नान भी किया था।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग