
15 August weather update
15 August weather update : उत्तरप्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। IMD की वेबसाइट की मानें तो 15 अगस्त को जश्ने आजादी के साथ कई जिलों में बादल जमकर झूमेगा। सुबह से इन जिलों में काले बादल छाए हुए हैं पर रह-रह के धूप भी निकल रही है। इससे मौसम में उमस बरकरार है। IMD ने जहां अगले 24 घंटे के लिए वाराणसी में कई स्पेल में झमाझम बारिश का Forecast जारी किया है। वहीं प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert जारी किया है।
वाराणसी में कैसा रहेगा आज का तापमान
IMD की वेबसाइट के अनुसार वाराणसी में 15 अगस्त को बादलों का डेरा रहेगा जिसमें से कभी-कभी धुप्प भी झांकेगी। सोमवार की तरह एक बार फिर शाम में काले बदरा झूम के बरस सकते हैं। वाराणसी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा। इसके अलावा हवाएं कमजोर हैं और 2 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रहीं है। इसकी वजह से मौसम में 98 प्रतिशत ह्यूमिडिटी बरकरार है और लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं। वही काले बादलों के आने से लोग जश्ने आजादी और बारिश में झूमने को तैयार हैं।
इन 25 जिलों में बारिश का Yellow Alert
IMD ने 15 अगस्त को जश्ने आजादी के साथ ही साथ 25 जिलों में बादलों के झूमने का Forecast जारी किया है। IMD ने कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, ज्योतिबाफुलेनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में कहीं सिर्फ मेघ गर्जना होगी तो कहीं बौछारें पड़ेंगी। इसके अलावा बिजनौर और सहरानपुर में अतिभारी बारिश का अलर्ट है। यहां 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और वज्रपात होगा।
Published on:
15 Aug 2023 07:11 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
