
2023 EID Date : वाराणसी में हुआ ईद के चांद का दीदार, कल मनाया जाएगा ईद-उल-फित्र का त्यौहार
वाराणसी। पवित्र माह रमजान का महीना रोजेदारों से जुदा हो चुका है। रोजेदारों की नेकियों के बदले माहे रमजान के बाद मुल्सिम समुदाय का सबसे पवित्र त्यौहार ईद-उल-फित्र शनिवार को मनाया जाएगा। मरकजी हेलाल (चांद) कमेटी के ऑफिस मस्जिद लंगड़े हाफिज में मुफ़्ती ए शहर मौलाना बातिन नोमानी की सदारत में हुई बैठक में चांद की तस्दीक की गयी। चांद की तस्दीक होते ही मुस्लिम बहुल इलाकों में जमकर आतिशबाजी की गई।
रमजान का तोहफा है ईद
शहर मुफ्ती मौलाना बातिन नोमानी ने इस मौके पर कहा कि साल के 11 महीने बन्दों के लिए हैं और एक माह, माहे रमजान खुदा का महीना है जिसमें एक नेकी का कई गुना सवाब है। इस महीने के बाद पड़ने वाला त्यौहार खुदा के नेक बन्दों की ईद है। इस दिन लोग अल्लाह की बारगाह में अपनी एक माह की इबादतों का शुक्र अदा करते हैं।
जमकर हुई आतिशबाजी
मुस्लिम बहुल इलाकों में चांद की तस्दीक के बाद जमकर आतिशबाजी हुई। लोग अपनी छतों पर पटाखे फोड़ते दिखाई दिए। ख़ुशी से लबरेज लोगों ने अल्लाह से चांद देखने के बाद दुआ की। लोगों ने मुल्क में अमनों अमान की दुआ मांगी और एक दूसरे को बधाई दी।
कड़ी सुरक्षा में संपन्न होगी नमाज
माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। ऐसे में पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने ईद की नमाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी ईदगाहों पर अतरिक्त सुरक्षा बालों की तैनाती की गयी है। एसीपी रैंक के अफसरों ने सभी ईदगाहों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा के इंतजामों को परखा है।
Published on:
21 Apr 2023 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
