29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, दिवाली और छठ के लिए रेलवे चलाएगी ये तीन ट्रेन, जानिए क्या है टाइमिंग

इन त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, उनके लिए चलाई जाएगी ये ट्रेन

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway

Indian Railway

वाराणसी. नवरात्री के बाद त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा। छठ पर्व और दीपावली के आने में अब लगभग एक महीना बाकी है। इन त्योहारों पर नौकरीपेशा लोगों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होती है घर जाने के लिए टिकट बुक कराने की। इन त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।

जो इस त्यौहार पर अपने घर जाने का प्लान कर रहे हैं । उनके लिए रेलवे हर साल की तरह इस बार भी रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। जिनमें मालदा, टाउन-हरिद्वार, हावड़ा-गोरखपुर और हावड़ा से छपरा एक्सप्रेस शामिल है। ये तीनों ट्रेनें साप्ताहिक होंगी।


रेलवे ने फिलहाल कहा है कि छठ पर्व और दीपावली के अवसर पर हावड़ा से छपरा, मालदा टाउन से हरिद्वार और हावड़ा से गोरखपुर के बीच 1-1 साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी।

हावड़ा-गोरखपुर एक्सप्रेस 4 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से खुलेगी। वापसी में यह प्रत्येक शनिवार को खुलेगी। तीसरी ट्रेन हावड़ा और छपरा के बीच 7 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को रात 8:05 बजे खुलेगी और अगले दिन 10 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में यह प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12:55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 3:40 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

Story Loader