28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस भोजपुरी सुपरस्टार जोड़ी ने एक बार फिर यूट्य़ूब पर मचाया धमाल, 4 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

अचानक यूट्यूब पर छाई निरहुआ और आम्रपाली की ये मूवी

2 min read
Google source verification
Nirahua

निरहुआ आम्रपाली

वाराणसी. ऐसा नहीं हैं कि लोग सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों को लोग पसंद कर रहे इस समय भोजपुरी फिल्मों का जादू भी लोगों के सिर चढ़ के बोल रहा है। उसी में यूपी के सुपरस्टार जोड़ी ने यूट्यूब चैनले में लगातार धूम मचाया है। यूपी के गाजीपुर के निरहुआ और गोरखपुर की आम्रपाली इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है। निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' को यूट्यूब पर चार करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 'निरहुआ हिंदुस्तानी' साल 2014 में रिलीज हुई थी। पहले इसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन कुछ दिन बाद इसने रफ्तार पकड़ ली और फिल्म सुपरहिट रही थी।

इस फिल्म के आने के बाद सर्च होने लगी 'निरहुआ हिंदुस्तानी'
भोजपुरी फिल्म निरहुआ चलल लंदन को देखकर आप बॉलीवुड फिल्म देखना भूल जाएंगे। फिल्म में विदेशी लोकेशंस और भरपूर एक्शन है। फिल्म में भोजपुरी की हॉट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं जिनकी अदा और अदाकारी दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।

यही नहीं, निरहुआ की दूसरी फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला-2' भी चार करोड़ व्यू हासिल कर चुकी है। इस तरह पहले नंबर पर 'निरहुआ हिंदुस्तानी' है तो दूसरे पर 'निरहुआ रिक्शावाला-2' है। इन दोनों फिल्मों को निरहुआ एंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है।

फिर धमाल मचाने को तैयार है निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी

ये दोनों जोड़ी निरहुआ चलल लंदन में नजर आएंगे। फ़िल्म की खासियत ये है कि पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चार अलग अलग चरणों मे मुंबई, नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है। बड़े बजट की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत जबकि फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान आदि मुख्य भूमिका में हैं। पहली बार इस फिल्म आम्रपाली के साथ निरहुआ प्लेन पर स्टंट करते नजर आएंगे। यह भोजपुरी में अब तक सबसे महंगी फिल्म है।

IMAGE CREDIT: Net

फिर धमाल मचाने को तैयार है निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी

ये दोनों जोड़ी निरहुआ चलल लंदन में नजर आएंगे। फ़िल्म की खासियत ये है कि पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चार अलग अलग चरणों मे मुंबई, नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है। बड़े बजट की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत जबकि फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान आदि मुख्य भूमिका में हैं। पहली बार इस फिल्म आम्रपाली के साथ निरहुआ प्लेन पर स्टंट करते नजर आएंगे। यह भोजपुरी में अब तक सबसे महंगी फिल्म है।

यहां देखें पूरी फिल्म

Story Loader