19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाढ़ पीड़ितों के लिए 40 मेडिकल टीम गठित, 11 टीम ने शुरू किया काम

वाराणसी में आई बाढ़ के मद्देनजर किसी बाढ़ पीड़ित को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत न हो। सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को समय से समुचित इलाज मिल सके। इसके लिए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 40 मेडिकल टीम गठित की है जिसमें से 11 ने काम शुरू भी कर दिया है।

2 min read
Google source verification
बाढ पीडितों की सेहत की जांच व इलाज मुहैयार कराती मेडिकल टीम

बाढ पीडितों की सेहत की जांच व इलाज मुहैयार कराती मेडिकल टीम

वाराणसी. काशी में गंगा और वरुणा दोनों ही नदियां ऊफान पर हैं। लाखों लोग प्रभावित हैं। बाढग्रस्त इलाकों में रहे वालों ने राहत शिविरों में पनाह ले रखी है। बहुतेरे अब भी अपने घरों के प्रथम तल पर रह रहे हैं। ऐसे में किसी बाढ़ प्रभावित को किसी तरह की सेहत संबंधी दिक्कत न हो इसके लिए जिला व स्वास्थ्य विभाग ने 40 मेडिकल टीम गठित की है। इसमें 11 टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। यह जानकारी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी है।

मेडिकल अफसरों, कर्मचारियों को कड़े निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चौधरी ने बताया कि बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारिया पूरी कर ली हैं। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को इस बाबत निर्देश दे दिए गए। उन्हें हर वक्त चौकन्ना रहने को कहा गया है। सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बाढ़ प्रभावित इलाकों में किसी भी व्यक्ति को चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव नहीं होना चाहिए।

हर टीम को सभी संसाधन मुहैया कराए गए


उन्होंने बताया कि कुल 40 मेडिकल टीमों का गठन किया गया है जिसमें से 11 को सक्रिय कर दिया गया है। टीम को जरूरी दवाओं के साथ ही पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट, क्लोरीन की गोलियां, वितरित करने के लिए उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ ही पर्याप्त दवाएं मौजूद है। किसी भी हालत में चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव नहीं होने दिया जाएगा।

यहां लगाई गई हैं मेडिकल टीम

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष राय ने बताया कि सभी 40 बाढ राहत शिविरों के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है। फिलहाल 11 टीमों ने काम शुरू भी कर दिया है। ये शिविर यहां लगाए गए हैं....

प्राइमरी स्कूल सरैयां, राम जानकी बड़ा देव मंदिर ढेलवरियां, प्रइमरी स्कूल गोबरहां, गोयनका संस्कृत महाविद्यालय भदैनी, दिप्ती कानवेंट स्कूल हुकुलगंज, प्रइमरी स्कूल ढेलवरियां, माता प्रसाद प्राइमरी स्कूल बड़ी बाजार, प्राइमरी स्कूल रामपुर ढ़ाब, प्राइमरी स्कूल सलारपुर, सुभाष इंटर कालेजज कोनिया, तुलसी निकेतन हुकुलगंज में सक्रिय है।

हर टीम के साथ पैरा मेडिकल स्टॉफ भी तैनात

सभी पर मेडिकल टीम जिनमें एक चिकित्सक एक पैरा मेडिकलकर्मी शामिल हैं। पर्याप्त दवाओं व संसाधनों के साथ मौजूद है।