25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल वेटलिफ्टिंग कंपटीशन में वाराणसी की 5 लड़कियों ने जीता मेडल

तमिलनाडु में हो रही नेशनल वेटलिफ्टिंग कम्पटीशन में वाराणसी की 5 लड़कियों ने मेडल जीता है।

less than 1 minute read
Google source verification
national.jpg

तमिलनाडु के नागरकोइल में राष्ट्रीय भारोत्तोलन स्पर्धा यानी National weightlifting championship चल रही है। इस प्रतियोगिता में यूपी टीम से खेल रही वाराणसी जिले की पांच बेटियों ने मेडल जीता है। इनमें में दो ने स्वर्ण और तीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 28 दिसंबर से 7 जनवरी तक 10 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में यूपी टीम की ओर से हिस्सा लिया था।

शुक्रवार को इस प्रतियोगिता में वाराणसी की पूर्णिमा ने गोल्ड मेडल जीता है। पूर्णिमा ने 87 से अधिक वेट लिफ्टिंग में कुल 213 किलो का वजन उठाया। इसके अलावा, पूनम यादव ने 81 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता।

वाराणसी की 3 लड़कियों ने जीता ब्रॉन्ज
इसके अलावा गौरा की रहने वाली सगुन, दांदुपुर की सृष्टि, अकेलवा की सुषमा ने पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में जिले की संध्या, सलोनी, कुमकुम सहित बालक वर्ग में विकास और स्वयं यादव ने भी हिस्सा लिया था। यह लोग प्रतियोगिता में मेडल नहीं जीत सके हैं।

जिला वेटलिफ्टिंग संघ के उपाध्यक्ष और प्रशिक्षक विनय कुमार चौरसिया ने बताया, “गाय घाट की रहने वाली पूर्णिमा पांडेय ने 87 किलो भार वर्ग में और मच्छोदरी की सोनम सिंह ने 59 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।”

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग