26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी के तालाबों से निकलकर वाटर चेस्टनट अब जाएगा दुबई, एक्सपोर्ट होगा 500 किलो सिंघाड़ा

काशी के तालाबों से निकला सिंघाड़ा अब दुबई के बाजार में धूम मचाएगा। वाराणसी से वाटर चेस्टनट पहली बार संयुक्त अरब अमीरात एक्सपोर्ट किया जा रहा है। इसकी पहली खेप सोमवार 20 नवंबर को दुबई जाना प्रस्तावित है। योगी सरकार किसानों उद्यमियों को निर्यातक भी बना रही है। अन्नदाताओं की मेहनत, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के प्रयासों और सरकार की रणनीति से किसानों को उनकी उत्पाद का उचित मूल्य मिल रहा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
Water chestnut will go from Kashi to Dubai APEDA made preparations

काशी से दुबई जाएगा सिंघाड़ा, एपीडा ने की तैयारी

वाराणसी। वाराणसी एयरपोर्ट से लगातार सब्जियों, फूलों और फल का निर्यात हो रहा है, जिससे किसानों को उनके मेहनत का उचित फल मिल रहा है। एपीडा के सहयोग से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से पहली बार संयुक्त अरब अमीरात सिंघाड़े का कन्साइनमेंट भेजने की तैयारी की गई है, जिसेसोमवार 20 नवंबर को भेजा जाएगा, एपीडा के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक के अनुसार वाराणसी के पिंडरा तहसील के गांवों से लगभग 500 किलो सिंघाड़ा खाड़ी देश निर्यात किये जाने की पूरी तैयारी चल रही है।

इंटरनेशनल मार्केट में मिल रहा है उचित मूल्य

एपीडा के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक सीबी सिंह ने बताया कि एपीडा व हॉर्टिकल्चर के माध्यम से किसानों का लगातार प्रशिक्षण कराया जा रहा है, जिससे किसान निर्यात के मानकों के अनुरूप अपनी उपज पैदा कर सके। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हमारे उपज का उचित मूल्य मिल रहा है। वाराणसी धीरे-धीरे पूरे पूर्वांचल के लिए एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट व फूड प्रोसेसिंग का बहुत बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।

पीएम ने दी है पेरिशेबल कोल्ड स्टोरेज की सौगात
एग्री एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंडस्ट्रियल एरिया में पैक हाउस और एयरपोर्ट पर पांच टन क्षमता वाला पेरिशेबल कोल्ड स्टोरेज बनाया गया है। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के राजातालाब में पेरिशेबल कोल्ड स्टोरेज की सौगात भी दे चुके है।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग