19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के 10 जिलों के 51 विद्यालय डिबार घोषित, नहीं बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के 51 विद्यालयों को डिबार घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमित शिक्षा परिषद (UP Board) ने यह घोषणा की है

less than 1 minute read
Google source verification
यूपी के 10 जिलों के 51 विद्यालय डिबार घोषित, नहीं बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र

यूपी के 10 जिलों के 51 विद्यालय डिबार घोषित, नहीं बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र

वाराणसी. पूर्वी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के 51 विद्यालयों को डिबार घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमित शिक्षा परिषद (UP Board) ने यह घोषणा की है। इसका मतलब है कि इन 51 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अप्रैल में होने की संभावना है। हालांकि अब तक टाइम टेबल नहीं जारी हो सका है। वहीं प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी की जा चुकी है।

दो चरण में होगी प्रायोगिक परीक्षाएं

सूबे में प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। तीन फरवरी से 12 फरवरी तक प्रथम चरण व द्वितीय चरण में 13 फरवरी से 22 फरवरी तक प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। इस क्रम में डिबार विद्यालयों की सूची भी जारी की जा चुकी है। दो दिनों के भीतर केंद्रों की सूची जारी होने की संभावना है ताकि विद्यालयों से आपत्ति मांगे जा सके। आपत्तियों का निस्तारण करते हुए केंद्रों की अंतिम सूची 22 फरवरी तक जारी किया जा सकता है।

डिबार घोषित जिले व विद्यालयों की संख्या

02 वाराणसी

02 जौनपुर

04 गाजीपुर

08 मऊ

15 आजमगढ़

20 बलिया

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव से पहले हुआ बहिष्कार का ऐलान, इस गांव के लोगों ने कहा नहीं डालेंगे वोट

ये भी पढ़ें:प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया