28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई से वाराणसी के लिए चलेंगी 52 स्पेशल ट्रेन, ये होगी समय सारणी

मार्च से अगस्त तक यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification
Central Railway

Central Railway

वाराणसी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे यात्रियों के लिए ग्रीष्म कालीन विशेष ट्रेनों की सुविधा शुरू की है। इस सेवा में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से वाराणसी जाने के लिए 52 अतिरिक्त ट्रेनों की शुरूआत की जाएगी। यह विशेष सेवा अप्रैल से शुरू होने से गर्मियों में उत्तर-भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का बढ़ता दबाव कम होगा। साथ ही यात्रियों की भी यात्रा सुगम होगी।


-01101 LTT से वाराणसी से 25 जून तक हर रविवार को मध्यरात्रि 00:45 बजे छुटेगी जो दूसरे दिन 4:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।


-साथ ही 01102 ट्रेन वाराणसी से 3 मार्च से 26 जून तक हर मंगलवार को सुबह 7:20 बजे छुटेगी जो दूसरे दिन LTT 12:05 बजे पहुंचेगी।


-यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, आणि छिउकी जंक्शन पर रुकेगी।


-इस ट्रेन में 2 एसी 3 टियर, 4 स्लीपर कोच और 8 जनरल कोच होंगे।

दूसरी ट्रेन इस प्रकार है-
इसके अलावा 01169 विशेष ट्रेन LTT से वाराणसी के लिए 5 मार्च से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन LTT से हर गुरूवार सुबह 11:30 बजे छुटेगी जो दूसरे दिन दोपहर 3:40 पर वाराणसी पहुंचेगी।


इसकी वापसी के लिए 01170 ट्रेन जो वाराणसी से 6 मार्च से 29 अगस्त तक हर शुक्रवार को छुटेगी। यह ट्रेन हर शुक्रवार सुबह 5:20 बजे छुटेगी जो अगले दिन सुबह 11:55 पर मुंबई पहुंचेगी।
यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना,माणिकपुर और छियउकी जंक्शन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 2 एसी थ्री टियर, 4 स्लीपर कोच और 8 जनरल कोच होंगे।