21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम आदमी पार्टी ने महिला श्रमिकों को सम्मानित करके मनाया मजदूर दिवस

पार्टी नेताओं ने मतदूरों को आधारभूत सुविधा देने की मांग की, जीवर स्तर में सुधार के लिए मिले सभी सरकारी सुविधा का लाभ

2 min read
Google source verification
AAP Party

AAP Party

वाराणसी.आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनोखे ढंग से मजदूर दिवस मनाया है। पार्टी के नेताओं ने गुरुधाम चौराहे पर जाकर महिला श्रमिकों को अंगवस्त्रम देकर उनका सम्मान किया है। महिला श्रमिकों को पहले विश्वास नहीं हुआ कि उनका भी कोई सम्मान कर सकता है बाद में महिला श्रमिकों ने आप नेताओं को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े:-यूपी के इन पांच सीटों पर होगा सबसे दिलचस्प चुनाव, सभी दलों के लिए गेम चेंजर साबित होगा यहां का चुनाव परिणाम

आप पार्टी की ग्रामीण अध्यक्ष पल्लवी वर्मा ने कहा कि मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार की बाते की जाती है लेकिन जमीन पर सारे दावे हवा साबित होते हैं। मेहनत करके अपना व परिवार का पेट भरने वाले इन मजदूरों को आधारभूत सुविधा तक नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि शासन को मजदूरों को सभी सरकारी लाभ दिलाने की योजना को प्राथमिकता देना चाहिए। पार्टी की महिला प्रभारी रेखा जायसवाल ने सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दिलाने की व्यवस्था में परिवर्तन करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के स्वास्थ्य, शिक्षा व आवास की समस्या को तुरंत दूर करने की जरूरत है। अन्य नेताओं ने कहा कि देश को आजाद हुए इतने साल हो चुके हैं लेकिन आज भी मजदूरों के जीवन स्तर में बदलाव नहीं आया है। मजदूरों का आर्थिक शोषण किया जाता है सबसे खराब स्थित महिला मजदूरों की होती है। मजदूरों का मेहनताना तक मार लिया जाता है और वह अपनी श्किायत किसी से कर नहीं सकते हैं। आप नेताओं ने कहा कि देश में श्रमिकों के लिए जितनी भी योजना बनती है उसका लाभ कभी मजदूरों को नहीं मिल पाता है। ऐसे में सरकार को मजदूरों के हितों की रक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मजदूर का जीवन अच्छा होगा तो इसका फायदा सभी को होगा। इस अवसर पर मधु भारती, आलोक त्रिपाठी, अनिता ङ्क्षबद, मायापति, राहुल सिंह, प्रमोद श्रीवास्त, मनोरमा, मोहसिना आदि आप नेता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी प्रो.यदुनाथ प्रसाद दुबे का कार्यकाल बढ़ाया गया