20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतिश तासीर का विवादित ट्वीट, गजनी के बाद सबसे ज्यादा मंदिर मोदी ने तुड़वाये

इस ट्वीट के बाद आतिश सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गये हैं ।

less than 1 minute read
Google source verification
aatish taseer controversial tweet

आतिश तासीर का विवादित ट्वीट

वाराणसी. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व गर्वनर सलमान तासिर और भारत की जानी मानी पत्रकार तवलीन सिंह के बेटे आतिश तासीर ने ट्वीट पर पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है। अपने ट्वीट में आतिश तासीर ने एक महंत के हवाले से लिखा है कि औरंगजेब को भूल जाइये, गजनी के बाद सबसे ज्यादा मंदिर किसी ने तुड़वाये हैं तो वह मोदी हैं । तासीर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है वह बनारस में मोदी द्वारा बनवाए जा रहे कॉरिडोर के बारे में बात कर रहे हैं, एक मंदिर के लिये शहर की पुरानी पहचान को खत्म किया जा रहा है।


हालांकि इस ट्वीट के बाद आतिश सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गये हैं । लोगों ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि वह शहर को आकर देखें, यहां सिर्फ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हो रही है । वहीं एक अन्य यूजर ने कॉपी पेस्ट ना करने की सलाह देते हुए वास्तविकता जानने की कोशिश करने की सलाह दी है ।

कौन हैं आतिश तासीर
आतिश तासीर पाकिस्तान के उदारवादी नेता सलमान तासीर के बेटे हैं, सलमान को उनके अंगरक्षक ने ही पाकिस्तान में ईशनिंदा क़ानून के ख़िलाफ़ बोलने पर गोली मार दी थी । आतिश की मां तवलीन सिंह भारत की जानी मानी पत्रकार हैं । आतिश तासीर अमेरिका की मशहूर पत्रिका TIME मैगजीन में कवर पेज पर प्रधानमंत्री मोदी के फोटो के साथ उन पर लिखे लेख 'India's Divider in Chief' की वजह से हाल ही में चर्चा में आये थे ।