मोहम्मदाबाद से भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या 29 नवंबर 2005 को भांवरकोल थाने के बसनिया चट्टी के पास पुलिया पर कर दी गई थी। इस घटना में भाजपा विधायक के अलावा उनके काफिले के छह लोग भी मारे गए थे। इस प्रकरण में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी, अताउरर्रहमान, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, फिरदौस, मोहम्मदाबाद चेयर मैन एजाजुलहक व राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान आदि लोग आरोपित हैं। इस मामले में पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। वहीं एक दूसरा आरोपी फिदौस मुंबई में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा जा चुका है। वहीं पांच लाख का इनामी अताउर्ररहमान आज भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और अन्य सभी आरोपी जेल में निरूद्ध है। फिलहाल पूरे मामले की जांच सीबीआई की दिल्ली कोर्ट में चल रही है। मामले की पैरवी केंदीय मंत्री और स्व.कृष्णानंद राय के करीबी मनोज सिन्हा कर रहे हैं।