
Akhilesh Yadav and abbas Ansari
वाराणसी. राजनीति भी गजब की चीज होती है। राजनीति में कोई स्थायी दोस्त व दुश्मन नहीं होता है यह बात समय-समय पर साबित होती आयी है। अखिलेश यादव व मायावती ने आपसी लड़ाई को छोड़ कर लोकसभा चुनाव 2019के लिए गठबंधन किया है इसी तरह कभी बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौएद का सपा में विलय होने पर अखिलेश यादव ने बगावत कर दी थी अब उसी बाहुबली के बेटे अब्बास अंसारी ने अखिलेश यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार कर गठबंधन की नीव मजबूत करने का काम किया है। अब्बास ने मंगलवार को लोगें से भेंट कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति समर्थन मांगा है साथ ही कहा कि रिकॉर्ड मतों से सपा सुप्रीमो को चुनाव जीता कर इतिहास रचा जायेगा।
यह भी पढ़े:-बसपा के लिए बीजेपी के बाद परेशानी का सबब बना युवा नेता, अखिलेश यादव की बढ़ेगी परेशानी
मुलायम सिंह यादव की संसदीय सीट आजमगढ़ से अखिलेश यादव चुनाव लडऩे वाले हैं। इस सीट पर उसी उम्मीदवार की राह आसान हो जाती है जिसके बाद यादव व मुस्लिम समीकरणों को साधने की क्षमता हो। पूर्वांचल में बाहुबली मुख्तारी अंसारी का मुस्लिम वोटरों पर अपना प्रभाव है। ऐसे में अखिलेश यादव के लिए अब्बास अंसारी का चुनाव प्रचार करना सपा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अब्बास अंसारी ने मुबारकपुर में कई लोगों वे युवाओं से भेंट कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनाव जीताने की मांग की है। अब्बास अंसारी ने कहा कि भैया अखिलेश यादव को भारी मतों से चुनाव जीताना है। पांच साल की पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में अराजकता व भय का ही माहौल कायम किया है। लोगों के पार रोजगार नहीं है। किसान आत्महत्या कर रहा है। बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए ही यूपी में महागठबंधन हुआ है और आजमगढ़ सीट से सभी लोग अखिलेश यादव को जीता कर महागठबंधन को मजबूत करे।
यह भी पढ़े:-मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को दी सबसे बड़ी राहत, शिवपाल का बिगड़ेगा खेल
बीजेपी के साथ बढ़ेगी शिवपाल यादव की परेशानी
अब्बास अंसारी के सक्रिय हो जाने से बीजेपी के साथ शिवपाल यादव की परेशानी बढ़ सकती है। शिवपाल यादव ने भी आजमगढ़ से प्रत्याशी उतराने की तैयारी की है। साथ ही बीजेपी अभी तक रमाकांत यादव व दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बीच में प्रत्याशी नहीं तय कर पा रही है ऐसे में अब्बास अंसारी के प्रचार करने से सपा को फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी अध्यक्ष का राहुल गांधी पर हमला, कहा जो अपने लिए सुरक्षित सीट तलाश रहा वह देश की सुरक्षा क्या करेगा
Published on:
02 Apr 2019 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
