2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

काशी विद्यापीठ में रोकी गयी तीस्ता सीतलवाड़, पुलिस ने समर्थकों को खदेड़ा

परिसर में आयोजित संगोष्ठी में लेना था भाग, जानिए क्या है कहानी

Google source verification

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में समाजसेवी तीस्ता सीतलवाड़ को जाने से रोकने को लेकर मंगलवार को परिसर में हंगामा हो गया। पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़ के समर्थकों को परिसर से खदेड़ दिया। इसके बाद छात्रनेताओं ने परिसर में बीजेपी का झंडा लगाने के विरोध में हंगामा कर दिया। इसी बीच एबीवीपी भी इस जंग में कूद पड़ी और कार्यकर्ताओं ने तीस्ता सीतलवाड़ का जमकर विरोध किया। एबीवीपी का आरोप है कि तीस्ता सीतलवाड़ परिसर में जाकर वहां का माहौल खराब करती है।
यह भी पढ़े:-गोरखपुर चुनाव में सीएम योगी ने दी बीजेपी को बड़ी राहत, सपा की बढ़ गयी परेशानी

काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोशन कुमार ने परिसर में सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता विषयक एक संगोष्ठी का आयोजन किया था इसी संगोष्ठी में तीस्ता सीतलवाड़ को शामिल होना था। मलदहिया स्थित परिसर के प्रवेश द्वार से तीस्ता सीतलवाड़ पहुंची थी कि उनका विरोध शुरू हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़ के समर्थकों को रोक दिया। इसके बाद तीस्ता सीतलवाड़ ने वहां पर महिला पुलिसकर्मी नहीं होने की बात कही। इसी बीच वहां पर महिला पुसिलकर्मी भी पहुंच गयी। पुलिस व समर्थकों में नोकझोंक होने लगी। पुलिस ने समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद तीस्ता सीतलवाड़ के समर्थक छात्रनेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में सारे लोग मानविकी संकाय के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंच गये और वहां पर विश्वविद्यालय प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे।
यह भी पढ़े:-काशी विद्यापीठ में बीजेपी के झंडे को लेकर छात्रों का हंगामा, कहा नहीं होने देंगे परिसर का भगवाकरण

एबीवीपी ने जतायी नाराजगी, कहा खराब होगा परिसर का माहौल
समाजसेवी तीस्ता सीतलवाड़ के मुद्दे पर एबीवीपी भी कूद पड़ी। एबीवीपी का आरोप है परिसर में परीक्षा चल रही है और सीबीआई ने तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र की धारा में आरोप पत्र दायर किया है। पूर्व में जेएनयू व बीएचयू में जाकर तीस्ता सीतलवाड़ ने वहां का माहौल खराब किया है ऐसे में परिसर की वार्षिक परीक्षा को देखते हुए तीस्ता सीतलवाड़ को परिसर में प्रवेश नहीं देना चाहिए। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए मानविकी संकाय स्थित प्रवेश द्वार के बाहर तीस्ता सीतलवाड़ के सामने विरोधी नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़े:-लोकसभा चुनाव से पहले बसपा पार्टी में मचा घमासान, समर्थकों में जमकर चले ईंट-पत्थर व कुर्सियां, देखें वीडियो