2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदल गया है बनारस, बदल गए हैं यहां के लोग, बस बनारसगीरी जिंदा रखिए गुरु: अभिनेता संजय मिश्रा

बनारस की तंग गलियों से होकर मुंबई के चकाचौंध में अपना लोहा मनवाने वाले अभिनेता संजय मिश्रा ने बनारस में बड़ी बात कही। उन्होंने बनारस के विकास को सराहा और कहा कि बनारस के लोग अब बदल गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Actor Sanjay Mishra reached varanasi and said just feel kashi

काशी में घुमते हुए बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा।

बालीवुड को कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले संजय मिश्रा वाराणसी पहुंचे हैं। यहां एक फिल्म की शूटिंग के लिए गंगा किनारे पहुंचे संजय मिश्रा ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बनारस का जो विकास मोदी जी ने किया है। वह अकल्पनीय है पर अबके बनारस में वो मजा नही अब के लोगों में बदलाव आ गया है। बनारस और काशी वाला जो मजा था अब आज के लोगों के वो मजा नही है ।

जब भी समय मिलता है वाराणसी आता हूं: संजय
संजय मिश्रा ने बजड़े पर सवार होकर गंगा विहार किया । इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी समय मिलता है बनारस आता हूं। पहले के बनारस और अब के बनारस में बहुत बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री ने बनारस का अच्छा विकास किया है, पर अब पहले वाले बनारस को बात नही रही, अबके बनारस में पहले वाला मजा नही है क्योंकि यहां के लोग बदल गए हैं ।


बस बनारसगीरी जिंदा रखिए
संजय मिश्रा से जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि काशी को बस महसूस कीजिए । बनारसगिरी जिंदा रखिए यही बड़ी बात है क्योंकि कोई भी शहर पत्थरों का नही होता और न शहर पत्थरों से होता है। शहर इंसानों से होता है और उनकी जिंदादिली से होता है। इसलिए बनारसगीरी जिंदा रखिए।

ध्वनि प्रदूषण में अव्वल बनारस
संजय मिश्रा ने कहा कि शहर बनारस को महसूस कीजिए और इसे साफ सुथरा रखिए। बनारस एक खूबसूरत शहर है । यहां लिट्रेचर यानी के साहित्य है इन सब को मेंटेन करके रखें । वहीं उन्होंने कहा कि काशी में ध्वनि प्रदूषण बहुत है। इसे कंट्रोल करना होगा।