24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूहे के कारण खाली कराना पड़ा विमान, 24 घंटे तक रोकी गयी उड़ान

यात्रियों ने किया हंगामा, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
Rat and Airline

Rat and Airline

वाराणसी. चूहे के चलते विमान को खाली कराना पड़ा। काफी देर तलाशी के बाद भी चूहा नहीं मिला तो 24 घंटे तक उड़ान को रोकना पड़ा। यात्रियों ने हंगामा भी किया। इसके बाद किसी तरह फ्लाइट को फिर से रवाना किया गया। यह मामला बनारस के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का है जहां पर एयर इंडिया के विमान में चूहा दिखने से सारी समस्या हुई।
यह भी पढ़़े:-Weather Alert-गरज-चमक के साथ हुई बारिश, आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल

एयर इंडिया का विमान एआई 691 को शनिवार की शाम 7.20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी। विमान जब एप्रन से रनवे पर पहुंचा तो एक यात्री ने विमान में चूहा देखने की बात कही। विमान में चूहा मौजूद रहने पर उसे उड़ाना खतरनाक साबित हो सकता था इसलिए विमान को फिर से रनवे से एप्रन लाया गया। विमान से सारी यात्री को उतारा गया। यात्रियों को होल्ंिडग एरिया में बैठाने के बाद एयरलाइंस के कर्मचारियों ने चूहे को पकडऩे का प्रयास किया। काफी देर तक मेहनत करने के बाद भी चूहा नहीं मिला। चूहे के साथ विमान उड़ाने की इजाजत नहीं थी इसलिए एयरलाइंस ने यात्रियों को रविवार को देहरादूर भेजने का आश्वासन देकर एक होटल में ठहरा दिया। दूसरी तरफ चूहे को मारने के लिए दिल्ली से इंजीनियर व दवा मंगायी गयी। दवा को छिड़काव करने के बाद रात भर विमान को बंद कर दिया गया। विमान यात्रियों को रविवार को बुला कर बोर्डिंग पास तक दे दिया गया। लेकिन यह तय नहीं था कि विमान किस समय उड़ान भरेगा। रविवार शाम तक विमान नहीं उड़ पाया तो यात्रियों की नाराजगी बढ़ गयी और उन लोगों ने हंगामा कर दिया। एयरलाइंस के लोगों ने किसी तरह यात्रियों को समझा कर शांत कराया। काफी देर मंथन करने के बाद रविवार रात 8.30 बजे विमान को देहरादूर के लिए रवाना किया गया। एयर इंडिया के स्थानीय प्रबंधक आतिफ इदरीश ने कहा कि विमान में चूहा दिखने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
यह भी पढ़े:-मोहन भागवत CAA का विरोध व समर्थन की लेंगे जानकारी, बनारस में दो दिवसीय दौरा आज से