
62 दिन बाद 155 यात्रियों को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान, शुरू हुई सेवाएं
वाराणसी. कोरोना महामारी (Covid-19) के बढ़ते खतरे और लॉकडाउन 4 के बीच सोमवार से विमान सेवाएं भी शुरू हो गई। 24 मार्च से बन्द वाराणसी का लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी 62 दिन बाद यात्रियों की चहक से गुलजार हो गया। सोमवार को 10.35 बजे पहली बार दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस का विमान 155 यात्रियों को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट प्रशासन ने बहुत ही सावधानी से लोगों को परिसर से बाहर निकालने का काम किया। वहीं यहां से प्रस्थान करने वाले भी नियम कानून का पूरी तरह से पालन करते दिखे।
विमानों का संचालन शुरू होने के बाद इस हवाई अड्डे पर पहली फ्लाइट दिल्ली से आई। 10-10 यात्रियों का ग्रुप बनाकर इन्हें बाहर निकाला गया। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ हुई बैग को सैनिटाइज किया गया। माइक पर लगातार सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने के लिए अनाउंस भी किया जाता रहा।
प्रस्थान करने वालों की भी विशेष निगरानी
एयरपोर्ट पर इंडिगो की विमान आए के साथ ही यहां से उड़ान भरने वाले यात्री भी पहुच गए थे। इनकी जांच पड़ताल के बाद सभी को टर्मिनल भवन में प्रवेश दिया गया। सभी मॉस्क ग्लव्स और सामाजिक दूरी का लगातार पालन करते रहे। प्रस्थान गेट पर थर्मल स्कैनिंग करने के साथ ही बैग को सैनिटाइज करके उनको अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
निदेशक के खुद संभाला मोर्चा
इस महामारी के समय किसी तरह की लापरवाही न हो इसे देखते हुए एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर और सीआईएसएफ के कमांडेंट सुब्रत झा खुद मोर्चा संभाले हुए निगरानी का काम किया। कहा कि यात्रियों की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। किसी तरह की चूक न हो इसके लिए हम सक्रिय हैं।
Published on:
25 May 2020 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
