18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT-BHU पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बयान, कहा- बार-बार कहूंगा ABVP सम्मिलित है इस मामले में

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक बार फिर IIT-BHU मामले में बड़ा बयान दिया है। IIT-BHU में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अजय राय ने ABVP के सम्मिलित होने की बात कही थी। इसके बाद उनके ऊपर मुकदमा हुआ पर एक बार फिर उन्होंने इस बयान को दोहराया है और कहा कि यही सच है।

2 min read
Google source verification
Ajay Rai reiterates ABVP involvement in IIT-BHU case

अजय राय ने IIT-BHU मामले में ABVP की संलिप्तता की बात दोहराई

वाराणसी। IIT-BHU में एक नवंबर को हुई घटना में अब नया मोड़ आ गया है। छात्रा से छेड़खानी मामले में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है और तेजी से आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार फिर इस मामले में ABVP की संलिप्तत्ता की बात दोहराई है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मैंने जो बयान दिया था पहले दी उसी पर रहूंगा और मेरे ऊपर एक नहीं कई मुकदमें लाद दिए जाए पर जो सच है उसे कहूंगा। वहीं उन्होंने गोपालजी टंडन के देहांत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि परिवार के एक सदस्य की मौत पर भी कैबिनेट की मीटिंग की गई।

मैंने जो कहा है उसपर कायम हूं

IIT-BHU में एक नवंबर को बीटेक छात्रा के साथ कैम्पस के करमनबीर बाबा मंदिर के पास हुई छेड़खानी की घटना के बाद विवेचना में छात्रा का 160 और 164 का बयान दर्ज हो चुका है। इस मामले में पुलिस ने विवेचना में सामूहिक दुष्कर्म की धारा 376 डी बढ़ा दी है। इसपर अजय राय से जब पूछा गया कि आप ने इस मामले में ABVP का नाम लिया था जिसके बाद आप पर मुकदमा दर्ज हुआ है तो उन्होंने कहा कि 'निश्चित तौर पर मै अपने बयान पर आज भी कायम हूं और आगे भी रहूंगा। भले ही वो मेरे ऊपर एक नहीं कई मुकदमें करवा दें। एक हफ्ता बीत गया और आरोपी पकड़ से बाहर हैं। ऐसे में पुलिस को चाहिए की जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें।

परिवार के सदस्य की मौत और आप ने की कैबिनेट बैठक

वहीं प्रदेश सरकार में मंत्री रहे आशुतोष टंडन जी की मौत पर अजय राय ने कहा कि 'आशुतोष टंडन जी के निधन पर दुःख व्यक्त करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं, लेकिन 12 बजे गोपाल जी टंडन का निधन हुआ और 12 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या में कैबिनेट मीटिंग की गई जो दर्शाता है कि पार्टी में किसी की कितनी वैल्यू है। कैबिनेट बैठक भांग कर सीएम को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए थी।

स्लिप ऑफ टंग

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा दिए गए बयान और फिर उसपर माफी मांगने पर उन्होने कहा कि यह सिर्फ स्लिप ऑफ टंग का मामला है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इसपर माफ़ी भी मांग ली है।