6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय राय का बड़ा बयान, प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही कांग्रेस

UP Politics: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जिस तरह जुबानी जंग जारी है। इससे यही लग रहा है कि अब कांग्रेस भी आर-पार के मूड में आ गई है।

2 min read
Google source verification
Ajay Rai statement Congress is preparing to contest lok sabha elections on up all 80 seats

अजय राय ने कहा अगर बीजेपी को हराना है तो सपा को पूरी ताकत के साथ कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए।

UP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बीच जुबानी जंग जारी है। गुरुवार को अखिलेश यादव ने अजय राय को चिरकुट कहते हुए उनकी हैसियत तक नाप दी थी। इस पर गुरुवार को अजय राय ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया था। लेकिन शुक्रवार को अजय राय ने बेहद आक्रामक अंदाज में अखिलेश यादव पर पलटवार किया।

अजय राय ने अखिलेश को लेकर यहां तक कह दिया कि जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाया मेरा क्या करेगा। उन्होंने कहा कि दूसरों के ऊपर आरोप लगा रहे हैं, पहले अपने अंदर झांक कर देखें। जिस तरह से अजय राय अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इससे यही लगता है कि कांग्रेस अब आरपार की मूड़ में आ गई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस स्मृति दिवस: सीएम योगी बोले- महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने में पहले नंबर पर यूपी
मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच लड़ाई
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस यूपी के सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने आगे कहा अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो सपा और अखिलेश यादव को पूरी ताकत के साथ कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए। वहीं, मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारें को लेकर उन्होंने कहा कि वहां पर कांग्रेस और भाजपा है। अगर भाजपा को हराना है तो सपा को कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए।

'किसी के पिता तक नहीं जाना चाहिए’
वहीं, हरदोई में चल रहे सपा के प्रशिक्षण शिविर में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। अजय राय के अपने बयान पर कायम रहने को लेकर अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग बुजुर्ग होते हैं, उनके संस्कार गलत होते हैं। कभी किसी के पिता और मां- बहन के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। यही बात मुख्यमंत्री जी ने भी सदन में कही थी। मैंने उन्हें संस्कारों की याद दिलाई थी कि किसी के पिता तक नहीं जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 3 दिनों तक आराधना में लीन रहेंगे सीएम योगी, राम नवमी पर करेंगे ‘कन्या पूजन’