
Akanksha Dube Case
Akanksha Dubey Case: भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के रूम में पंखे से लटका मिला था। इसको पुलिस ने आत्महत्या बताया था और मां मधु दुबे ने हत्या का आरोप समर सिंह और संजय सिंह पर लगाया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं अब आकांक्षा की मां मधु दुबे ने हाईकोर्ट में आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार बनाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। इसपर मंगलवार को सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा और विवेक कुमार सिंह की खण्डपीठ ने राज्य सरकार से इसपर तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। इसके अलावा खंडपीठ ने पांचवें सप्ताह से इस सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।
मधु दुबे ने हाईकोर्ट में डाली है याचिका
भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे अपनी बेटी के न्याय के लिए दर-दर भटक रहीं हैं। 26 मार्च 2023 को होटल सुरभि के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। मां ने इसे हत्या बताया था। मुख्यमंत्री से भी इस हत्या मामले की जांच सारनाथ थाने से हटाने की सिफारिश की थी और तत्कालीन इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे, पर न्याय न मिलने पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आकांक्षा दुबे की बॉडी के इनर पार्ट और अंडरगार्मेंट पर शुक्राणु के पार्ट मिलें के बावजूद दुष्कर्म की धाराएं मुकदमें में नहीं बढ़ाने आदि मुद्दों को लेकर मां मधु दुबे ने हाईकोर्ट में इस मामले की सीबाईआई जांच की मांग की एक याचिका दायर की है।
आरोप, हत्यारोपियों के साथ है पुलिस
याचिकाकर्ता ने आरोप पुलिस सही से जांच नहीं कर रही है और वह हत्यारोपियों की मदद में लगी हुई है ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। बता दें कि इस मामले के आरोपी समर सिंह और संजय सिंह को पुलिस ने जेल भेजा था, जिसमें से संजय सिंह को जमानत मिल गई है पर समर सिंह की जमानत याचिका हाईकोर्ट में लंबित है और वह वाराणसी जेल में बंद है।
Updated on:
10 Oct 2023 06:22 pm
Published on:
10 Oct 2023 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
