
Akanksha Dubey Suicide
Akanksha Dubey Case : भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह जेल में है। 26 अप्रैल को समर सिंह ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इस जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने दो महत्वपूर्ण स्थानों के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। बता दें समर सिंह की जमानत याचिका का आकांक्षा की मां के अधिवक्ता ने विरोध किया है।
जिला जज की अदालत में हुई सुनवाई
भोजपुरी सिंगर और आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी समर सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार को जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान जिला जज ने दोनों अधिवक्ताओं की बातों को सुना। सुनने के बाद जिला जज ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 19 मई निर्गत की है।
मांगी दो जगहों की सीसीटीवी फुटेज
सुनवाई के बाद मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि आकांक्षा दुबे हत्या/ आत्महत्या प्रकरण में आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाराणसी अजय कृष्ण विश्वेश साहब की अदालत मैं सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों का आर्ग्यूमेंट सुनने के बाद जिला जज ने होटल मॉडीक्यूल बार जहां आकांक्षा ने अंतिम रात पार्टी की थी वहां का अंदरा और बाहर का सीसीटीवी फुटेज और होटल सोमेंद्र का सीसीटीवी फुटेज तलब किया है।
Published on:
18 May 2023 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
