24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akanksha Dubey : मां मधु दुबे की सीएम योगी से गुहार, बुलडोजर बाबा गिराएं कातिल का मकान

Akanksha Dubey : वाराणसी पुलिस ने अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी के द्वारा उठाये गए सवालों के बाद समर सिंह के विरुद्ध नॉन बेलेबल वारंट और लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया था। वहीं आकांक्षा की तेरहवीं के दिन उसके आरोपी के पकड़े जाने से उसके परिजनों और ग्रामीणों में गम के साथ-साथ खुशी भी थी।

2 min read
Google source verification
Akanksha Dubey Samar Singh

मां मधु दुबे की सीएम योगी से गुहार, बुलडोजर बाबा गिराएं कातिल का मकान

वाराणसी। आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में आरोपी समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को दोपहर तीन बजे वाराणसी पुलिस उसे वाराणसी कोर्ट में पेश करेगी। यहां समर सिंह की न्यायिक रिमांड की मांग की जाएगी। वहीं इस गिरफ्तारी से खुश दिखीं आकांक्षा की मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ से आरोपी को फांसी की सजा और उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है।

दुखिया मां की सुनी पुकार

आकांक्षा की मां मधु दुबे ने कहा कि मै बहुत आभारी हूं सीएम योगी आदित्यनाथ की जिन्होंने मेरी रानी (आकांक्षा दुबे) को न्याय दिलाने में मेरी गुहार सुनी। आज उसका कातिल पकड़ा गया। मुझे आज यह आस हो गयी है कि अब न्याय होकर रहेगा। उनकी पुलिस ने आरोपी को पकड़कर एक मां को सुकून का पल दिया है।

कातिल को दें फांसी

मधु दुबे ने मुख्यमंत्री से एक बार फिर मांग की कि अब बाबा जी अपना बुलडोजर कातिल के घर पर चलाएं और उसे फांसी की सजा दें। उन्होंने कहा कि जैसे मेरी बेटी की मौत हुई वैसे ही अब उसे भी दुनिया में रहने का हक नहीं।

अधिवक्ता का दिया धन्यवाद

इस दौरान उन्होंने अपने अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी का भी न्यायिक लड़ाई में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारे वकील ने हमारी बहुत मदद की और हर न्यायिक पक्ष को मजबूती से सबके सामने रखा जिसके बाद आज मेरी रानी का कातिल जेल में है।

गाजियाबाद से पकड़ा गया आरोपी समर सिंह

आकांक्षा दुबे मामले में पिछले 12 दिनों से फरार चल रहा आरोपी समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह शुक्रवार की सुबह गाजियाबाद के नंदग्राम स्थित एक सोसाइटी से गिरफ्तार किया। सारनाथ पुलिस ने उसे सर्विलांस से ट्रैक किया और धर दबोचा।

लाया जा रहा बनारस

वाराणसी पुलिस ने उस कल ही गाजियाबाद सिविल कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया था जिसपर कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी थी जिसके बाद वाराणसी पुलिस उसे लेकर बनारस के लिए निकली है।

26 मार्च को मिली थी लाश

आकांक्षा दुबे की लाश 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में पंखे के सहारे लटकी मिली थी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया जहां इसे आत्महत्या बताया था। वहीं बनारस पहुंचे आकांक्षा के परिजनों ने इसे ह्त्या करार दिया था और समर सिंह और संजय सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के बाद में यह आरोप भी लगा था कि पुलिस ने तहरीर के मुताबिक़ मुकदमा न कायम करते हुए सिर्फ आत्महत्या के उकसावे की धारा में मुकदमा कायम किया है।