
आकांक्षा दुबे का आज शूटिंग पर पहला दिन था
भोजपुरी इंडस्ट्री की हीरोइन आकांक्षा दुबे वाराणसी में मृत पाई गई हैं। उनके फांसी लगाकर आत्महत्या करने का दावा किया जा रहा है। एक्ट्रेस वाराणसी में फिल्म शूटिंग के लिए आई थीं लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
नायक फिल्म की शूटिंग के लिए आई थीं आकांक्षा
आकांक्षा वाराणसी में नायक फिल्म की शूटिंग के लिए आई थीं। इस फिल्म में वो अकलेश शर्मा के साथ काम कर रही थीं। रविवार को उनकी शूटिंग का पहला दिन था। रविवार सुबह करीब 9 बजे मेकअप व्बॉय उनको होटल में बुलाने गया। उसको कोई आवाज नहीं आई तो उसने अंदर देखा। दावा है कि उसको आकांक्षा की लाश लटकती दिखी।
आकांक्षा के शव को फिलहाल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हत्या और आत्महत्या पर पुलिस ने अभी कुछ नहीं कहा है। पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल की जांच कर रही है।
Updated on:
26 Mar 2023 02:30 pm
Published on:
26 Mar 2023 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
