28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akanksha Dubey Suicide : मां मधु दुबे की एप्लिकेशन पर कोर्ट ने तलब की केस डायरी, लगाएं हैं पुलिस पर गंभीर आरोप

Akanksha Dubey Suicide : वाराणसी के सारनाथ स्थित होटल सेमेन्द्र में 26 मार्च को आकांक्षा का शव पंखे के सहारे लटकता मिला था। इसके बाद उनकी मां मधु दुबे ने समर सिंह और उसके करीबी संजय सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया था और हत्या का आरोप लगाया था। इसके 13 दिन बाद पुलिस ने समर को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
akanksha_dubey_case_varanasi_1.jpg

Akanksha Dubey Case

वाराणसी। आकांक्षा दुबे की मौत मामले में वाराणसी पुलिस लगातार इसे हैंगिग से होना बता रही है लेकिन मां मधु दुबे लगातार समर सिंह पर हत्या का आरोप लगाती आयीं हैं। ऐसे में उन्होंने अपने अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी के माध्यम से कोर्ट में वाराणसी पुलिस पर आरोप लगाते हुए थाने से केस डायरी और साक्ष्य संकलन तलब करने की अर्जी दी है। मधु दुबे ने दो अर्जियां कोर्ट में दी हैं। एक प्रकरण में कोर्ट ने थाने से केस डायरी तलब की है।

पुलिस कमिश्नर की प्रेस नोट पर मचा बवाल

समर सिंह पर एनबीडब्ल्यू जारी होते ही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया था। वादिनी मुकदमा मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि इसमें वाराणसी पुलिस कमिश्नर की तरफ से इस बात की जानकारी दी गयी थी कि 'प्रकरण में विवेचना के दौरान विभिन्न गवाहों के बयान अंकित किये गए, सीसीटीवी फूटेज संकलित किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की गयी और सांक्ष्य संकलित किये गए।' मृतिका आकांक्षा दुबे द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया है।

आकांक्षा के मोबाइल का कोई जिक्र नहीं

अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि मधु दुबे ने इस एप्लिकेशन में पूछा है कि उनकी बेटी मृतिका आकंक्षा दुबे के पास दो मोबाइल था। दोनों पुलिस अभिरक्षा में हैं और उनका विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजने की बात कही गयी थी, लेकिन कमिश्नर द्वारा जारी प्रेस नोट में इस बात का कोी जिक्र नहीं है कि मोबाइल इस समय कहां है यदि उसकी जांच हुई तो उसका निष्कर्ष क्या निकला।

कैसे मिलेगा बेटी को न्याय

कोर्ट में दाखिल एप्लिकेशन में मधु दुबे ने कहा कि जिस तरह की परिस्थिति है उसमें कमिश्नर वाराणसी के कार्यालय से जारी प्रेस नोट विधिक अनुक्रम में नहीं है। विसरा, मोबाइल जांच आदि के आने के पहले, प्रार्थनीं का प्रार्थना पत्र कोर्ट में विचाराधीन रहने के बाद इस तरह का प्रेस नोट जारी करना प्रार्थनी द्वारा उसकी बेटी की हत्या के सम्बन्ध में न्याय न मिलने की शंका बढ़ जाती है।

नहीं लिखी हत्या की धाराओं में एफआईआर

मधु दुबे ने एक बार फिर आरोप लगाते हु इस एप्लिकेशन में बताया है कि हमने हत्या की धाराओं में तहरीर दी थी पर आत्महत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों को लाभ पहुंचाना चाहती है। मधु दुबे ने इस एप्लिकेशन में अंकित तथ्यों पर पुलिस तलब करते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने की मांग की है।