29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा दुबे की मौत के बाद फैंस ने लिखा ‘वी आलवेज मिस यू भोजपुरी क्वीन’

Akanksha Dubey Suicide : वाराणसी में फिल्म 'नालायक नहीं लायक हूं मै' की शूटिंग करने पहुंची भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकंक्षा दुबे ने होटल के कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके इस कदम से उनके फैन काफी दुःखी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Akanksha Dubey Suicide

Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा दुबे की मौत के बाद फैंस ने लिखा 'वी आलवेज मिस यू भोजपुरी क्वीन'

वाराणसी। भोजपुरी फिल्मों की नयी सेंसेशन बनकर उभर रही ऐक्ट्रेस आकंक्षा दुबे का शव वाराणसी के एक होटल में लटका हुआ मिला। पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मानते हुए शव को मोर्चरी भेजवा दिया है। वहीँ आकांक्षा दुबे की इस असामयिक मौत पर उनके फैंस दुखी हैं। बता दें कि टिक-टॉक क्वीन रहीं आकांक्षा के इस समय इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फालोवर हैं।

17 घंटे पहले डाले गए वीडियो पर फैंस दे रहे प्रतिक्रया
आकांक्षा की मौत की खबर आते ही जैसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गयी। उनके फैंस को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने 17 घंटे पहले अपलोड किये गए उनके वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया। @singharyan नामक आईडी से फैन ने लिखा bhojpuri queen ...we always miss you..#rip. वहीं एक अन्य फैन ने @arun_pratap_singh ने लिखा कि Aapko Aisa nhi karna chahiye tha mam #RIP

कुछ फैंस ने कहा इन्साफ होना चाहिए
इन्ही में से एक फैन @krits.monty ने लिखा कि Doesn't seem to be in a mood of suicide.. need to be investigated.. RIP. इसी के आगे एक और फैन @bindas_lekhi ने लिखा Aaisa q kiye aap di ky karan tha jo aapko aaisa karne mai Majboor kar diya aap kitni aachi actress thi di miss you so much di

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #bhojpuriactress
आकांक्षा दुबे की मौत की जैसे ही सूचना वायरल हुई ट्विट्टर पर #bhojpuriactress ट्रेंड करने लगा। कई ट्रस्टेड और ब्लूटिक अकाउंट ने इस बात को ट्वीट किया है। वहीं एक व्यक्ति द्वारा देर रात आकांक्षा के लाइव वीडियो की स्क्रीन रिकार्डिंग ट्विटर पर शेयर की गयी है। इसे भी लोग बहुत तेजी से ट्वीट और रीट्वीट कर रहे हैं।

Story Loader