19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akanksha Dubey Suicide : आज वाराणसी लाया जा सकता है समर सिंह, जानिए कब क्या हुआ

Akanksha Singh Suicide : आकांक्षा सिंह की आत्महत्या के बाद ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने उनका सोशल मीडिया पर सपोर्ट किया और उनके भदोही स्थित आवास पहुंचकर मां मधु दुबे से भी मुलाकात की। इसके अलावा भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने भी परिजनों से मुलाकात कर खुद को उनका बेटा बताया था।

4 min read
Google source verification
Akanksha Dubey Suicide

समर सिंह को वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

वाराणसी। भोजपुरी ऐक्ट्रेस समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह को वाराणसी क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने गाजिबाद में हिरासत में लिया है। पुलिस उसे थाने से मेडिकल और फिर वहां से कोर्ट लेकर जाएगी जहां से उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी जाएगी। कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी पुलिस उसे वाराणसी लेकर आएगी जहां कई अनकहे सवाल उसका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह जानना फिर जरूरी है कि कौन है आकांक्षा दुबे और समर सिंह और क्या है आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण, जानिए पूरी घटना की पल-पल की रिपोर्ट...

भोजपुरी ऐक्ट्रेस की आत्महत्या से मचा हड़कंप
26 मार्च 2023 को सारनाथ के होटल सोमेंद्र रेसीडेंसी पर पुलिस पहुंची तो सभी अनहोनी की आशंका से डर गए। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर खबर फ्लैस हुई भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या। कुछ देर के बाद जानकारी मिली कि वो 22 मार्च को वाराणसी शूटिंग के सिलसिले से आयीं थी। फिल्म लखलनायक नहीं नायक हूं मै की शूटिंग 26 मार्च को होनी थी। फिल्म यूनिट नाटी इमली शूटिंग स्पॉट पर थी पर आकांक्षा फोन नहीं उठा रही थी, जिसके बाद होटल के स्टाफ ने मास्टर की होटल का कमरा खोला तो उनकी लाश पंखे से लटकी मिल थी।

पुलिस का पहला बयान आया
मौके पर एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय पहुंचे और उन्होंने फारेंसिक टीम को बुला लिया। साक्ष्य संकलित हुए और परिजनों को सूचना देकर वीडियोग्राफी कराते हुए शव को मोर्चरी के लिए भेजवा दिया गया। मौके पर मौजूद एसीपी सारनाथ ने बयान दिया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गयी है वो महाराष्ट्र से चल चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

रोते-बिलखते थाने पहुंची मां मधु दुबे
घटना के अगले दिन सुबह 10 बजे आकांक्षा की मां मधु दुबे, चाचा मुन्ना दुबे और छोटा भाई सारनाथ थाने पहुंचे। यहां मां ने रो-रोकर इन्साफ की मांग की और भोजपुरी के सफल गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर बेटी को प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही साथ 5 करोड़ रुपये न देने की तहरीर दी और न्याय की मांग की। मां मधु दुबे ने पुलिस को चेताया की जबतक हमारी एफआईआर दर्ज नहीं होती हम थाने से नहीं जाएंगे चाहे हमें अपनी जान हो क्यों न देनी पड़े।

एडिशनल सीपी ने बताया दर्ज हुआ मुकदमा
उसी दिन एडिशनल सीपी संतष कुमार सिंह ने बताया कि मां मधु दुबे की तहरीर के अनुसार आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर। उनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं मौत से विचलित फैंस ने भी सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया और लिखा वी विल मिस यू भोजपुरी क्वीन।

सामने आया मौत के पहले का वीडियो
इधर सोशल मीडिया साइट्स पर आकांक्षा की मौत के पहले का एक वीडियो वायररल होना शुरू हो गया, जिसमें वो सर रो रहीं और कुछ कह नहीं रहीं। जिस कपड़े में ये वीडियो है उसी कपड़े में उनका शव बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस इन सभी गुत्थियों को सुलझाने में लग गयी।

मां ने की मुख्यमंत्री से इन्साफ की मांग
इसके बाद लगातार होटल के सीसीटीवी फुटेज की मांग कर रही मां मधु दुबे ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की और कहा कि वो कहते हैं कि उनके राज में बहु-बेटियां सुरक्षित हैं, फिर मेरी बेटी के साथ न्याय क्यों नहीं हुआ। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से भी मुलाकात की जिसपर उन्होंने बताया कि हमारी टीमें सर्च कर रहीं हैं, जल्द ही वह पकड़ लिया जाएगा।

वायरल हुए कई सीसीटीवी फुटेज
इसके बाद इसी दिन शाम में आकांक्षा दुबे का होटल में देर रात युवक संदीप सिंह के साथ आने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया। इसमें आकांक्षा को लेकर एक लड़का आता दिखाई दे रहा है। इसके अगले दिन आकांक्षा के पार्टी का वीडियो जारी हुआ जिसमे वो झूमते हुए दिख रहीं हैं। इसके फौरन ही बाद होटल का वह वीडियो सामने आया जिसमे आकांक्षा का कमरा कई चाभियां लगाने के बाद होटल का स्टाफ खोल रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर वकील ने खड़े किये सवाल
इधर आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पब्लिक होने के बाद उनकी मां के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा है कि विसरा रिपोर्ट सुरक्षित की गयी जांच के लिए तो नियमतः उस रिपोर्ट के आये बिना इसे डिस्क्लोज नहीं करना चाहिए था।

वकील ने पूछे कई सवाल, सामने आई कलाई की चोट
वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई सवाल उठाए पहला ये कि सिर्फ गले में ही नहीं आकांक्षा की कलाई में भी चोट मिली है जिसका पहले दिन से लेकर आज तक पुलिस ने जिक्र क्यों नहीं किया। इसके अलावा पुलिस जब कह रही है कि वो रात में ब्रेकअप पार्टी में गयीं थी और वहां तीन लोगों के बीच में 11 हजार का बिल बना था तो क्या वहां कुछ खाया-पीया नहीं गया क्योंकि आकांक्षा के पेट से के भी दाना अन्न का नहीं मिला है पोस्टमार्टम में , इसलिए पुलिस की इस थ्योरी में भी झोल है। साथ ही उन्होंने बताया कि आकांक्षा के पेट में 20 एमएल का एक ब्रॉउन अपरिचित लिक्विड मिला है यह क्या है यह विसरा की रिपोर्ट आने पर क्लियर होगा।

विदेश भागने का लगाया अंदेशा
अधिवक्ता ने patrika.com को बताया था कि समर सिंह शातिर किस्म का है और बचने के लिए विदेश भाग सकता है। ऐसे में पुलिस को लुक आउट सर्कुलर जारी करना चाहिए जिसके बाद पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सूचित किया था।

सपा समर्थित होने का लगा आरोप
इसी क्रम में मधु दुबे द्वारा लगातार समर सिंह के सपा समर्थित होने की बात कही जा रही थी, तो गुरुवार को एक इंस्टाग्राम आईडी से शिवपाल सिंह यादव और समर सिंह की फोटो वायरल की गयी। पुलिस कुछ पता करती ये आईडी डिएक्टिव कर दी गई।

जारी हुआ एनबीडब्ल्यू
वाराणसी पुलिस ने मधु दुबे के वकील के काउंटर के बाद 6 अप्रैल को ही कोर्ट से एनबीडब्ल्यू प्राप्त किया और समर सिंह और संजय सिंह को पकड़ने में लग गयी। इसी क्रम में लगातार दबिश दे रहीं वाराणसी पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी।

गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी
आरोपी समर सिंह को देर रात सारनाथ थाने की पुलिस ने कल देर रात गाज़ियाबाद थाना सरना पुलिस टीम द्वारा चार्म्स कैसल सोसाइटी थाना नन्दग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लेकर आएगी।