अखिलेश के मौजूदा तेवर पर उनके एक नजदीकी कहते हैं कहते हैं कि शिवपाल यादव ने जिन 23 लोगों की सूची जारी की गई है उनमे से तक़रीबन 8 लोग ऐसे हैं जिनको टिकट देने पर अखिलेश यादव कत्तई सहमत नहीं थे, लेकिन उनसे पूछने की भी जरुरत नहीं समझी गई। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने माफिया डान और कई अपराधों में अभियुक्त रहे अतीक अहमद के अलावा ,माफिया डान मुख्तार अंसारी के भाई सिबगेतुल्लाह अंसारी को टिकट देने का ऐलान किया है इसके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसिबुद्दीन सिद्दीकी पर भी दांव आजमाने की कोशिश की जा रही है ,जिनको लेकर अखिलेश यादव का सीधा विरोध रहा है।खबर तो यह तक है कि हसिबुद्दीन की कई बार कोशिशों के बावजूद अखिलेश यादव ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था।बताया जाता है कि टिकटों की घोषणा के बाद अखिलेश ने मुलायम से सीधे सीधे आपत्ति दर्ज कराई थी लेकिन मुलायम सिंह यादव ने कोई जवाब नहीं दिया,इसके बाद अखिलेश ने अपनी सूची मुलायम को थमा थी।