
आकांक्षा को लेकर अक्षरा सिंह ने उठाई आवाज, बोलीं - तुम लोगों को शर्म करो…
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने रविवार की सुबह वाराणसी के होटल सोमेंद्र में फांसी लगाकर कथित आत्महत्या कर ली थी, उसकी सुसाइड मिस्ट्री हर किसी की जुबान पर चढ़ी हुई नजर आ रही है। अभिनेत्री की आत्महत्या को लेकर कई तरह की बातें सामने निकलकर आ रही हैं। ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी- मानी कलाकार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने आकांक्षा के परिजनों के लिए आवाज उठाते हुए लोगों से गलत खबरें ना फैलाने की अपील की है।
आकांक्षा ने शूटिंग के दौरान अक्षरा को किया था मैसेज
वाराणसी में जब आकांक्षा दुबे शूटिंग करने के लिए पहुंची थीं तो इस दौरान अभिनेत्री ने अक्षरा सिंह को मैसेज करके पूछा था कि क्या वह वाराणसी में हैं या नहीं ? अक्षरा सिंह ने आकांक्षा दुबे का यह मैसेज खुद जनता के साथ शेयर किया है। ऐसे में जब अक्षरा सिंह ने देखा कि लोग आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) को लेकर तरह-तरह की गलत खबरें फैला रहे हैं, तब जाकर अक्षरा सिंह ने उनके लिए आवाज उठाई।
अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर आकांक्षा को लेकर कही ये बात
अक्षरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि" कृपया करके एक लड़की के मर जाने के बाद उसे गलत साबित करने की कोशिश मत करो, घटिया लोग उसकी जान गई उससे ज्यादा यह जरूरी है कि वह नशेड़ी थी ??? मर गई तो बच्चलन और जिंदा रहकर लड़ रही हो अपने लिए तो वो लड़की बहुत तेज है। किसी चीज में चैन नहीं तुम लोगों शर्म करो.. वह तो अब रही नहीं तुम्हें सुनने के लिए... कम से कम उसके मां-बाप जीवित हैं उन पर रहम करो।'
Published on:
27 Mar 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
