14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ इस पार्टी ने उतार दिया प्रत्याशी, किया बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव 2019 में दिखायेंगे अपना दम, पीएम मोदी से एक दिन पहले प्रत्याशी करेगा अपना नामांकन

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ इस पार्टी ने प्रत्याशी उतार कर बड़ा ऐलान कर दिया है। बुधवार को पराड़कर भवन में पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रदेश महामंत्री राशिद बेग ने कहा कि हमारा प्रत्याशी पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। हम बुनकर, गरीब, लाचार, मजदूर, अल्पसंख्यक की आवाज बन कर उनकी समस्या का समाधान करेंगे।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी को प्रत्याशी बनाने के बाद भी बीजेपी को इन सीटों पर नहीं मिल रहे उम्मीदवार

IMAGE CREDIT: Patrika

अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी ने पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मोहम्मद मसूद जावेद खान को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री राशिद बेग ने कहा कि हम मजबूत विपक्ष की भूमिका का निवर्हन करेंगे। लोगोंं को आज भी आधारभूत सुविधा नहीं मिलती है ऐसे में हमारे प्रत्याशी लोगों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। 25 अप्रैल को पार्टी के प्रत्याशी निर्वाचन कार्यालय जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बताते चले कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वाराणसी संसदीय सीट से एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी को प्रत्याशी बनाया है और पीएम मोदी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़े:-STF की ताबड़तोड़ छापेमारी में IPL में सट्टा लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गये, 27.75 लाख बरामद

विपक्ष को नहीं मिल रहा है उम्मीदवार, सोशलिस्ट पार्टी ने मैदान में ठोक दी ताल
बीजेपी के विरोधी दलों को पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। अखिलेश यादव व मायावती के गठबंधन के तहत सपा को इस सीट से प्रत्याशी उतारना है जबकि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस भी इस सीट पर जिताऊ प्रत्याशी नहीं खोज पायी है। खुद प्रियंका गांधी ने बनारस से चुनाव लडऩे का संकेत दिया था लेकिन अधिकारिक घोषणा नहीं की। ऐसे में अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी ने बनारस से अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनावी मैदान में ताल ठोंक दी है।
यह भी पढ़े:-आस्था या फिर अंधविश्वास, यहां पर खौलते खीर से करते हैं भक्त स्नान