18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Online : यूपी के इस जिले में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद, जारी हुए ये आदेश

School Online in Prayagraj : महाकुंभ में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए वाराणसी जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में 5 फरवरी तक ऑनलाइन क्लासे चलाने के आदेश जारी किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
School Online in Varansi

डीएम के आदेशों के अनुपालन में जारी निर्देश

School Online : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास ( School Classes Online in Prayagraj ) के आदेश जारी किए हैं। यह व्यवस्था प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ( Mahakumbh 2025 ) की वजह से वाराणसी में बढ़ने वाले ट्रैफिक को देखते हुए की गई है। आदेशों के अनुसार 27 जनवरी से 5 फरवरी तक कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए छुट्टी रहेगी। अस अवधि में ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को जारी किए आदेश

जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों के ये निर्देश जारी कर दिए हैं। 26 जनवरी की देर शाम जारी हुए इन आदेशों में साफ कहा गया है कि कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी तरह के स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन होगी। इस अवधि में प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्कूल अपने अनुसार करा सकेंगे। यानी प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया जा सकता है लेकिन रुटीन क्लास और पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की जाएगी।

सभी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में छुट्टी

जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में जारी निर्देशों में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, यूपी बोर्ड, सीबीएससी व आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। 5 फरवरी तक इन स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। सड़कों पर बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह निर्णय किया गया है। इस अवधि में कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा सिर्फ प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए स्कूल बच्चों को बुला सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Republic Day : सहारनपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने भांजी लाठियां