
अमित कुमार एसपी
वाराणसी. योगी सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों का एक बार फिर तबादला किया है। बुधवार को 15 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। पूर्वांचल में आजमगढ़, देवरिया, मिर्जापुर, प्रयागराज के कप्तान बदले हैं।
मिर्जापुर के वर्तमान एसपी विपिन कुमार मिश्रा का ट्रांसफर किया गया है। अमित कुमार को मिर्जापुर का एसपी बनाया गया है। अमित इससे पहले वाराणसी में एसपी ग्रामीण के पद पर रह चुके हैं, वर्तमान में वह बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।
पूर्वांचल में इन अधिकारियों को मिली जिम्मेवारी:
त्रिवेणी सिंह अब आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक का पद संभालेंगे, बबलू कुमार सेनानायक, चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज के पद पर तैनात होंगे। वहीं प्रमोद कुमार अब देवरिया के पुलिस अधीक्षक होंगे। विपिन कुमार मिश्र वाराणसी के पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना बनाए गए हैं। प्रयागराज के एसएसपी नितिन तिवारी मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद संभालेंगे। उनकी जगह अतुल शर्मा को प्रयागराज का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
Updated on:
20 Feb 2019 11:08 pm
Published on:
20 Feb 2019 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
