12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन करने से पहले सारे समीकरण साधने फिर आयेंगे अमित शाह

वाराणसी में केन्द्रीय कार्यालय का होगा उद्घाटन, पूर्वी यूपी की रणनीति भी यही से तय होगी

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi and Amit Shah

PM Narendra Modi and Amit Shah

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन से पहले सारे समीकरण को साधने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आगमन २४ अप्रैल को हो सकता है। पूर्वी यूपी की सभी सीटों की रणनीति बनाने के साथ बीजेपी केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया जायेगा। बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है इस समय तक अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन के साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस का प्रत्याशी भी घोषित हो चुका होगा। ऐसे में बीजेपी की नयी रणनीति क्या होता है इस पर भी उसी समय खुलासा होगा।
यह भी पढ़े:-बनारस में हुई चौकीदार तेरी चौकीदारी की लांचिंग


पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में 25 अप्रैल को आने वाले हैं इस दिन पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आगमन होना है। पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो व उनके नामांकन की तैयारियों को अंतिम रुप देने के साथ ही अमित शाह पूर्वांचल की अन्य सीटों पर समीकरण साधेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 के तहत अंतिम मई में होने वाले अंतिम तीन चरण में पूर्वांचल की 26 सीटो पर मतदान होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्वांचल में पीएम नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर को प्रत्याशी सूची जारी करने के बाद लगा झटका, संयुक्त मोर्चा ने सुभासपा के खिलाफ उतारे उम्मीदवार

विपक्षी दलों ने नहीं घोषित किया है बनारस से प्रत्याशी
अखिलेश यादव व मायावती के गठबंधन के तहत बनारस सीट सपा प्रत्याशी का ेचुनाव लड़ाने के लिए मिली है। जबकि कांग्रेस ने भी बनारस सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। इस बात की लगातार चर्चा हो रही है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ सकती है। महागठंधन व कांग्रेस एक-दो दिन में इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकता है। विरोधी दलों के प्रत्याशी की घोषणा करने के बाद बीजेपी की रणनीति में बदलाव होता है या फिर पुरानी रणनीति पर ही पार्टी चलती है इन सभी बातों को लेकर अमित शाह मंथन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:-यूपी कॉलेज के छात्रनेता की हत्या में फरार चल रहे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावक के नाम पार्टी हाईकमान को भेजा गया
पीएम नरेन्द्र मोदी के संभावित प्रस्तावकों का नाम पार्टी हाईकमान को भेजा गया है। पार्टी हाईकमान ही इन नामों पर अपनी मुहर लगायेगा। प्रस्तावकों में उन प्रबुद्ध लोगों को शामिल करने की तैयारी की गयी है, जो अपने क्षेत्र में विशेष नाम रखते हैं।
यह भी पढ़े:-पहली बार यहां पर लहराया था फगवा, अब बीजेपी के लिए गले की हड्डी बनी यह सीट