20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाउंसर सिस्टम से नाराज BHU चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने दिया इस्तीफा, इन्हे मिली कमान

Varanasi News: BHU अस्पताल में बाउंसर सिस्टम की जगह मिलेट्री गार्ड्स की तैनाती चाह रहे चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बाउंसरों की आए दिन मिल रही शिकायतों से नाराज थे प्रॉक्टर।

2 min read
Google source verification
Angered by the bouncer system BHU Chief Proctor Abhimanyu Singh resigned

Varanasi News

Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में सुरक्षा के लिए बाउंसर्स तैनात किए गए हैं। इन बाउंसर्स के खिलाफ पिछले कुछ दिनों कई सारी शिकायतें प्रॉक्टर कार्यालय में दर्ज कराई गई है। कुछ ही दिन पहले एक पत्रकार की पिटाई मामले में 4 बाउंसर पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। सूत्रों की मानें तो, इन सबसे व्यथित चीफ प्रॉक्टर ने अस्पताल में मिलेट्री गार्ड को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही थी बाउंसर्स को हटाकर, लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा

बीएचयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे को बीएचयू प्रशासन ने स्वीकार करते हुए प्राक्टोरियल बोर्ड में बड़ा फेरबदल किया है। प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह के साथ ही साथ डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर विनय पांडेय और प्रोफेसर एके मिश्रा ने भी अपना पद छोड़ा दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार किसी चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड में इतने बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। 9 अधिकारियों ( डिप्टी चीफ प्रॉक्टर) को छोड़कर पूरी टीम में बदलाव कर दिए गए हैं। मेन कैंपस में 25 में से 16 अधिकारियों को रिप्लेस किया गया है।

इन्हे मिली कमान

बीएचयू प्रशासन ने भी तुरंत ही कृषि विज्ञानन संस्थान के एग्रोनॉमी के प्रोफेसर शिव प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से नया प्रॉक्टर नियुक्त कर दिया है। इन्हे नई टीम दी गई है जिसमे रिटायर प्रोफेसर एनपी सिंह ही पुराने सदस्य हैं और डिप्टी चीफ प्रॉक्टर के पद पर बने रहेंगे। सरकारी सिस्टम में बाउंसर जैसी सिक्योरिटी को रखना अवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर अपना फैसला भी सुनाया है। वहीं, अस्पताल के कुछ अधिकारी उनकी इस मुहिम को लेकर काफी संशकित थे। डॉक्टरों को लगता था कि बाउंसर रहने से उनकी सुरक्षा बेहतर होती है।

पत्रकार से की थी मारपीट

पिछले दिनों तीमारदार से बदतमीजी कर रहे बाउंसर्स का वीडियो बना रहे पत्रकार ओमकारनाथ को चार बाउंसर्स ने बेरहमी से मारा था। इसपर हुई शिकायत के बाद पुलिस ने चारों बाउंसर्स पर एफआईआर दर्ज कराई गई है पर अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में पत्रका ओमकार नाथ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि साक्ष्य के साथ एफआईर कराई गई है पर पुलिस अभी तक एक भी बाउंसर की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है जबकि उन बाउंसर्स ने यह भी कहा था कि जहां मन वहां शिकायत कर लो कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा, उनकी अभी तक गिरफ्तारी न होना इस बात को पुष्ट करता है।