
अंकिता श्रीवास्तव
वाराणसी. नगर निगम के वार्ड नंबर 28 के स्थगित चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। 26 दिसंबर को मतदान और 28 को परिणाम की घोषणा होनी है। इसके लिए 11 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिले किए जाने हैं। बता दें कि इस वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव के निधन के चलते चुनाव स्थगित हो गया था। अब कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी इस वार्ड से अनिल की बेटी अंकिता श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि मेयर प्रत्याशी के प्रस्ताव से कांग्रेस के पदाधिकारी भी सहमत हैं। कम से कम कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष मणिंद्र नाथ मिश्र तो इसी तरह के संकेत दे रहे हैं। हालांकि मणिंद्र का कहना है कि पूर्व सांसद राजेश मिश्र और पूर्व विधायक अजय राय के बनारस लौटने पर ही इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा भी यह कह रहे हैं कि नौ या 10 दिसंबर तक इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।
बता दें कि दो दिन पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड नंबर 28 के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अब कांग्रेस को ही तय करना है कि वह इस वार्ड से किसे अपना प्रत्याशी बनाती है। कारण साफ है कि कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव का निधन गत 21 नवंबर को हृदयाघात से हो गया था। अब अनिल की बेटी अंकिता जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता कार्यालय में कार्यरत हैं उन्हें ही पार्टी प्रत्याशी बनाना चाहती है। इसके पीछे सोच साफ है कि अंकिता के मैदान में होने की सूरत में पार्टी को सहानुभूति का लाभ मिल सकता है। ऐसे में अगर वह जीतती हैं तो निगम सदन में कांग्रेस एक और सीट का इजाफा कर लेगी।
अंकिता को प्रत्याशी बनाने की पहल कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी शालिनी यादव दो दिन पहले ही कर चुकी हैं। एक तरफ जब पार्टी के पदाधिकारी दो दिन पहले राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर जश्न मना रही थी तो शालिनी जश्न में शरीक होने के बाद पहुंच गई थीं चेतगंज स्थित अनिल श्रीवास्तव के घर। वहां उन्होंने जहां परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया तो साथ ही अंकिता को अनिल श्रीवास्तव का राजनीतिक वारिस भी घोषित कर दिया। उन्होंने कहा था अंकिता को पार्टी प्रत्याशी बनाए वह खुद घर-घर जा कर अंकिता के लिए वोट मांगेगी।
इस संबंध में जब पत्रिका ने बुधवार को जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी की घोषणा नौ या 10 दिसंबर तक कर दी जाएगी। नौ दिसंबर को सारे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का जन्म दिन मानने जुटेंगे वहीं इस मसले पर भी निर्णय लिया जा सकता है। अगर नौ दिसंबर को यह फैसला नहीं हुआ तो 10 दिसंबर तक नाम घोषित कर दिया जाएगा। वहीं कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष मणिंद्र मिश्र ने कहा कि पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र और पूर्व विधायक अजय राय अभी शहर से बाहर हैं उनके नौ-10 दिसंबर तक बनारस लौटने वाले हैं। उनके आने के बाद निर्णय कर लिया जाएगा। हालांकि बातों-बातों में उन्होंने संकेत दिए कि अंकिता को ही वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
Published on:
06 Dec 2017 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
