उन्होंने कहा कि देश की परिस्थितियां बदल रही है और वर्तमान समय विचारधारा की लड़ाई चल रही है। विश्वविद्यालय ऐसा स्थान होता है जहां पर देश व समाज के लिए चिंतन होना चाहिए, ऐसी जगहों पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों चलना चिंताजनक है। पंकज सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार देश की सुरक्षा प्रकार समझौता नहीं करेगी। राष्ट्रविरोधियों को सर उठाने का मौका नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल सहिष्णुता व असहिष्णुता पर बहस कर रहे है, लेकिन वह सियाचिन में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये हनुमंत थापा पर चर्चा नहीं करते है। देश के वीर सपूतों ने खुद को खत्म करके सीमओं की सुरक्षा करते है। उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति व प्रतीक चिहृन पर लगातार हमले किये जा रहे हैं। ऐसे में हम लोगों को उनकी विचारधारा को तोड़ कर राष्ट्रहितों की रक्षा करनी होगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि भगवान राम व बुद्ध से प्रेरणा लेकर राजर्षि जुदेव ने यूपी कालेज की स्थापना की है। यहां के शिक्षक व छात्र उनके सपनों को सकार करने में जुटे हुए है जो देश व समाज के लिए अच्छी बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित सिंह बिसेन, अतिथियों का स्वागत संयुक्त सचिव डा.एपी सिंह व प्राचार्य डा.एसएन सिंह ने संयुक्त रूप से, संचालन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुजीत सिंह टीका व धन्यवाद ज्ञापन कालेज के महामंत्री अनुपम नागवंशी ने किया। इस अवसर पर शिक्षक, छात्रनेता व छात्र भी उपस्थित थे।