
अनुष्का दुबे
वाराणसी. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस बार स्मिथ की छात्रा अनुष्का दुबे ने 98.7 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं में जिले में टॉप किया है। बारहवीं कक्षा में सेंट फ्रांसिस, रामनगर के हर्ष द्विवेदी- 97.60 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहे।
कक्षा दस में जिले में अव्वल आने वाली अनुष्का ने गणित, कंप्यूटर में 100 में 100 नंबर अर्जित किए हैं। डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल की तानशी वाही ने गणित, अवनी जैन, अदित्य क्षेत्री, अनन्या सिंह, श्रेयांस मिश्रा और शिवम मेहरा ने कंप्यूटर में शतप्रतिशत अंक अर्जित किया है।
इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग ढाई हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अबकी आईसीएसई की परीक्षा 26 फरवरी से 28 मार्च तक चली, जबकि आईएससी की परीक्षा सात फरवरी से दो अप्रैल तक। तकरीबन दो हजार विद्यार्थियों के लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बता दें कि इस बार सीआईएससीई व सीबीएसई के परीक्षा परिणाम पर सबकी नजर रही। खास इसलिए कि अबकी सीबीएसई के साथ सीआईएससीई ने भी माडरेशन पालिसी में चेंज किया है। ऐसा न्यायालय के निर्देश पर हुआ है। ऐसे में पासिंग परसेंटेज के अलावा मेरिटोरियस छात्र-छात्राओं के नंबर पर खास नजर रखी जा रही थी कि कितने परसेंट तक पाया छात्र-छात्राओं ने। माडरेशन पालिसी में बदलाव के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब 90 फीसदी के ऊपर पाने वाले विद्यार्थियों की तादाद कम ही होगी।
स्कूलवार मेधावी छात्र-छात्राएं
डब्ल्यू एच स्मिथ स्कूल
कक्षा-10
अनुष्का दुबे- 98.2 प्रतिशत
तानशी वाही- 96.2 प्रतिशत
हार्दिक श्रीवास्तव-96.2 प्रतिशत
अवनी जैन-95.5 प्रतिशत
कक्षा-12 विज्ञान वर्ग
सागर श्रीवास्तव-95.8 प्रतिशत
तनुशा सिंह- 92.6 प्रतिशत
उत्कर्ष सिंह-92.6 प्रतिशत
सिद्धार्थ भटनागर- 91.4 प्रतिशत
वाणिज्य वर्ग
यश अस्थाना- 87.8 प्रतिशत
सरजनीत कौर बग्गा-87.4 प्रतिशत
सिमरजीत कौर बग्गा- 87 प्रतिशत
सेंट फ्रांसिस स्कूल, रामनगर
कक्षा 12 विज्ञान वर्ग
हर्ष द्विवेदी- 97.60 प्रतिशत
सिद्धार्थ सिंह-94.40 प्रतिशत
खुशी कृष्ण शर्मा- 93.40 प्रतिशत
वाणिज्य वर्ग
गरिमा शर्मा- 90.80 प्रतिशत
साक्षी सोनकर-86.40 प्रतिशथ
प्रियंका तिवारी- 86.20 प्रतिशत
कक्षा -10
सैयद अली अब्बास राहिल -97.67 प्रतिशत
जोया खान-96.83 प्रतिशत
ऋषभ सिंह-95.67 प्रतिशत
ओम मिश्रा-94.33 प्रतिशत
खुशी सिंह-93.50 प्रतिशत
सेट जोसेफ
कक्षा 12- विज्ञान वर्ग
इशा सिंह- 94.40
शांभवी सुमेधा- 91.4
आदित्य अग्रवाल- 90.40
वाणिज्य वर्ग
तलेया नाजिश-95.40
स्तुति अग्रवाल--89
दर्शिता अग्रवाल-87.20
मानविकी
मुस्कान जायसवाल-86.6
अमन्ना इकबाल-78.8
सेंट जोसेफ शिवपुर
कक्षा 10
दिपेश कुमार सिंह-97.83
अस्मिता उपाध्याय-96.50
शहनाज हुसैन-95.67
मानस मिश्रा- 95.50
आलोक कुमार मिश्रा- 95.50
सेंट जांस, मड़ौली
कक्षा-10
तनुश्री भंसाली- 97.5 प्रतिशत
हर्षित सर्राफ- 96.17 प्रतिशत
आयुषि मिश्रा- 95 प्रतिशत
कक्षा 12 विज्ञान
कनिका डिडवानिया -96.4 प्रतिशत
पलक मिश्रा- 95.8 प्रतिशत
सुयश लाभ- 95 प्रतिशत
वाणिज्य
आर्या शर्मा- 94. 4 प्रतिशत
चाहत अस्वानी-93 प्रतिशत
पाखी वाधवानी- 92.2 प्रतिशत
सेंट जांस स्कूल, लेढ़ूपुर
कक्षा-12 विज्ञान
प्रिया पांडेय-92 प्रतिशत
प्रशांत कुमार यादव- 91 प्रतिशत
पुनीत सिंह- 89 प्रतिशत
वाणिज्य वर्ग
प्रशंशा केसरी- 93.4 प्रतिशत
लुबना शाहिद-86 प्रतिशत
वैशाली मिश्रा-85.6 प्रतिशत
कक्षा-10
शाश्वत त्रिपाठी- 94 प्रतिशत
कार्तिका सिंह- 93.8 प्रतिशत
प्रितांशि सारस्वत- 93.5 प्रतिशत
Published on:
14 May 2018 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
