10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी ने काटा इस सांसद का टिकट, सहयोगी दल को दी यह लोकसभा सीट

2014 के चुनाव में प्रतापगढ़ और मिर्जापुर सीट से अपना दल ने लड़ा था चुनाव

less than 1 minute read
Google source verification
BJP

BJP

वाराणसी. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) इस बार प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। अपना दल के दूसरी सीट को लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। भाजपा ने इस बार अपना दल को रॉबर्ट्सगंज सीट दी है। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर 2014 के चुनाव में बीजेपी के छोटेलाल खरवार ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर बीजेपी सांसद के टिकट कटने की कई दिनों से चर्चा थी।
बता दें कि इससे पहले अपना दल को मिर्जापुर लोकसभा सीट मिली है जहां से अनुप्रिया पटेल प्रत्याशी हैं। वहीं अब मिर्जापुर के पड़ोसी जिले सोनभद्र की रॉबर्ट्समगंज सीट मिलने से अपना दल को चुनावी प्रचार और तैयारी में लाभ मिलेगा। अपना दल जल्द ही इस सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान करेगी।


2014 के चुनाव में बीजेपी ने अपना दल को मिर्जापुर और प्रतापगढ़ लोकसभा सीट दी थी। मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल और प्रतापगढ़ से कुंवर हरिवंश सिंह जीते थे। चुनाव के बाद अपना दल में विवाद शुरू हो गया और ये पार्टी दो हिस्सों में बट गई । प्रतापगढ़ के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह अपना दल कृष्णा पटेल गुट में चले गए । 2019 चुनाव से पहले कुंवर हरिवंश सिंह ने अपनी नई पार्टी बना ली। अपना दल लगातार इसके बाद भी इस सीट पर अपनी दावेदारी कर रही थी। मंगलवार को बीजेपी आलाकमान की तरफ से पार्टी को प्रतापगढ़ की जगह रॉबर्ट्सगंज सीट दे दी गई ।