वाराणसी. जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया द्वारा सेना के जवानों को लेकर दिए बयान को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों को गुस्सा दिला दिया है। कन्हैया कुमार ने दो दिन पूर्व बयान में सेना के जवानों पर आपत्तिजनक आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में वे कश्मीरी महिलाओं के साथ दुराचार करते हैं। पाकिस्तान के कुछ आतंकी संगठनों के मुखिया भी ऐसे भड़काऊ बयान दे चुके हैं।