27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#kanhaiya kumar कन्हैया के बोल पर भड़के गांधी के छात्र

चेतगंज में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ दी तहरीर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Verma

Mar 10, 2016

complaint against kanhaiya

complaint against kanhaiya

वाराणसी. जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया द्वारा सेना के जवानों को लेकर दिए बयान को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों को गुस्सा दिला दिया है। कन्हैया कुमार ने दो दिन पूर्व बयान में सेना के जवानों पर आपत्तिजनक आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में वे कश्मीरी महिलाओं के साथ दुराचार करते हैं। पाकिस्तान के कुछ आतंकी संगठनों के मुखिया भी ऐसे भड़काऊ बयान दे चुके हैं।
कन्हैया कुमार के इस बयान से आहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र अजय कुमार राय अपने साथियों के साथ चेतगंज थाने पहुंचे। छात्रों ने चेतगंज प्रभारी से सेना केखिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के बाबत प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में अजय राय ने कहा है कि कन्हैया कुमार के ऐसे बयान से देशद्रोही ताकतों को बल मिलता है। समय-समय पर आई प्राकृतिक आपदा से लेकर हर तरह की मुश्किलों में कन्हैया कुमार जैसे देशद्रोही नहीं बल्कि सेना के जवान ही जम्मू-कश्मीर में लोगों की मदद करते हैं। कन्हैया कुमार के ऐसे बयान से लोगों में सेना के प्रति मन में कटुता आएगी। ऐसे में कन्हैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।