
आशुतोष सिन्हा
वाराणसी. स्नातक निर्वाचन की सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने इस चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। घोषित प्रत्याशी वाराणसी से जुड़े हैं, युवा, जुझारू और तेज तर्रार व्यक्तित्व के धनी हैं।
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आशुतोष सिन्हा को मैदान में उतारा है। आशुतोष समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं। इनके बाबत सपा के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने पत्रिका को बताया कि टीम वाराणसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से शिपारिश की थी। वह बहुत ही जुझारू, जनहित के मुद्दों पर लड़ने वाले नेता हैं। छात्र सभा में रह कर उन्होंने कई बड़े आंदोलन भी किए। वह बेहद शालीन और मृदुभाषी हैं पर मुद्दों की राजनीति करने वाले हैं। कभी किसी भी मुद्दे पर समझौता नहीं किया।
Published on:
07 Sept 2019 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
