19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये कौन हैं आशुतोष सिन्हा जिन्हें वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतार कर चौका दिया अखिलेश ने

वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से होंगे सपा प्रत्याशीवाराणसी के हैं रहने वाले, संगठन ने की थी सिफारिश  

less than 1 minute read
Google source verification
आशुतोष सिन्हा

आशुतोष सिन्हा

वाराणसी. स्नातक निर्वाचन की सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने इस चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। घोषित प्रत्याशी वाराणसी से जुड़े हैं, युवा, जुझारू और तेज तर्रार व्यक्तित्व के धनी हैं।

समाजवादी पार्टी ने वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आशुतोष सिन्हा को मैदान में उतारा है। आशुतोष समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं। इनके बाबत सपा के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने पत्रिका को बताया कि टीम वाराणसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से शिपारिश की थी। वह बहुत ही जुझारू, जनहित के मुद्दों पर लड़ने वाले नेता हैं। छात्र सभा में रह कर उन्होंने कई बड़े आंदोलन भी किए। वह बेहद शालीन और मृदुभाषी हैं पर मुद्दों की राजनीति करने वाले हैं। कभी किसी भी मुद्दे पर समझौता नहीं किया।