16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ASI को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे रिपोर्ट सौंपने के लिए मिला अतिरिक्त समय, ये है आखिरी तारीख

Gyanvapi Case: वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में चल रहे एएसआई सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय देने को लेकर दिए गए प्रार्थना पत्र को मंजूर कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
gyanvapi_masjid_update_.jpg

ASI को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे रिपोर्ट सौंपने के लिए मिला अतिरिक्त समय

Gyanvapi Case: वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में चल रहे एएसआई सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय देने को लेकर दिए गए प्रार्थना पत्र को मंजूर कर लिया है। वाराणसी जिला अदालत के फैसले के अनुसार अब एएसआई को 17 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश करना होगा। आज यानी गुरुवार को वाराणसी जिला अदालत में ज्ञानवापी मामले में अहम सुनवाई हुई, जिसमें सर्वे की रिपोर्ट जमा करने की अवधि को बढ़ाने के लिए ASI की तरफ से प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था जिसे मंजूर कर लिया गया।

वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी जिला अदालत ने ASI की टीम को मौखिक रूप से एएसआई सर्वे रिपोर्ट 17 नवंबर तक पेश करने के लिए निर्देशित किया है। वहीं इस मामले में हिंदू पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे सोहनलाल आर्य ने बताया कि न्यायालय द्वारा 17 नवंबर तक ASI रिपोर्ट मौखिक रूप से पेश करने का निर्देश दिया गया है। हम इस फैसले का सम्मान करते हैं।

पहले सर्वे रिपोर्ट छह अक्टूबर तक देनी थी
बता दें कि इससे पहले एएसआई की टीम को परिसर का सर्वे रिपोर्ट बीते छह अक्टूबर तक देनी थी। हालांकि बाद में तारीख को बढ़ा कर छह नवंबर कर दिया गया। आज यानी गुरुवार को एएसआई की टीम ने जिला अदालत में सर्वे रिपोर्ट पेश करने की अवधि बढ़ाने को लेकर प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, जिसे लेकर सुनवाई करते हुए वाराणसी जिला अदालत ने 17 नवंबर तक का अतिरिक्त समय दिया। एएसआई की टीम ने प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए कोर्ट से कहा कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है, लेकिन पूरी तरह से रिपोर्ट तैयार करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय चाहिए। इसी मामले पर सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने रिपोर्ट पेश करने की अवधि बढ़ा दी है।