
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बताया कि ज्ञानवापी परिसर में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट सभी पक्षकारों को दी जाएगी। हालांकि, फिलहाल सर्वे कॉपी सार्वजनिक नहीं होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम वाराणसी जिला अदालत की ओर से इसके लिए आदेश दी जाएगी। इसके बाद सर्वे रिपोर्ट की कॉपी प्राप्त करने के लिए पक्षकारों को कोर्ट में आवेदन देना होगा। आवेदन के बाद सर्वे की रिपोर्ट की फोटोकॉपी पक्षकारों को उपलब्ध कराई जाएगी।
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में कोर्ट के आदेश के बाद ASI सर्वे कराया गया था। पिछले कई दिनों से ASI सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर वाराणसी जिला अदालत में मामले की सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी पक्षकारों को ये रिपोर्ट की फोटोकॉपी उपलब्ध कराए जाने की बात कही।
एक दिन पहले ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट
ASI ने एक दिन पहले ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। यह रिपोर्ट सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल हुई। सूचना के अनुसार, ये रिपोर्ट पहले 25 जनवरी 2024 को दाखिल की जानी थी। बता दें, ये सर्वे रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर दाखिल की गई।
वकील बोले- प्रमाणित प्रति के लिए आवेदन करेगी
मामले को लेकर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि अदालत ने आज दोनों पक्षों को सुना। सुनवाई के बाद अदालत ने आदेश जारी किया कि ASI सर्वे रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति दोनों पक्षों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा हमारी टीम इस प्रति के लिए आवेदन करेगी।
Published on:
24 Jan 2024 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
