13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल बिहारी वाजपेयी जी का CM योगी के शहर गोरखपुर से जुड़ा अनसुना किस्सा कम ही लोग जानते हैं

गोरखपुर से अटल बिहारी वाजपेयी जी का था खास लगाव, अक्सर लगा रहता था आना-जाना।

2 min read
Google source verification
Atal Bihari Vajpayee

अटल बिहारी वाजपेयी

वाराणसी.अटल बिहारी वाजपेयी , एक ऐसे व्यक्ति जिनके व्यक्तित्व की विरोधियों ने भी तारीफ की। आज वो अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं। अटल बिहारी वाजपेयी वो नाम है जो जिंदगी से जीवन की हर जंग में लड़े और अपने को साबित किया। लंबी बीमारी के चलते वह कई सालों से इलाजरत हैं और अब उनकी क्रिटिकल कंडीशन की खबर सुनकर उन्हें मानने वाले चिंतित हैं और उनकी जिंदगी के लिये उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिये कामना कर रहे हैं। दिल्ली से लेकर बनारस तक उनके स्वास्थ्य कामना के लिये हवन और दुआ की जा रही है। वो लोग जो अटल जी को बेहतर जानते हैं कि अटल जी अगर कुछ कह पाते तो चिंतित और परेशान लोगों को इस हालत में भी दिलासा देते, ढाढस बंधाते और सकारातमक सोच का संचार करते। अटल बिहारी वाजपेयी की हाजिर जवाबी का हर कोई कायल है।


बहुत से लोग शायद न जानते हों कि अटल बिहारी वाजपेयी का गोरखपुर से खास रिश्ता था। उनके बड़े भाई की शादी यहीं हुई थी। गोरखपुर आते-जाते रहते थे। अलीनगर के माली टोले का कृष्णा सदन इसका गवाह है। यह दीक्षित परिवार का घर है। अटल बिहारी वाजपेयी के बड़े भाई प्रेम वाजपेयी की शादी मथुरा प्रसाद दीक्षित की बेटी रामेश्वरी उर्फ बिट्टन से हुई थी। इसके बाद अटल जी का यहां आना जाना लगा रहता है। यहां मथुरा प्रसाद के दो बेटों स्व. कैलाश नारायण और डॉ. सूर्यनारायण दीक्षित भले ही उम्र में छोटे थे पर इनकी खूब जमती थी।
बात 1994 की है स्व. मथुरा प्रसाद दीक्षित के यहां वह किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां से होकर रात के समय जब वह जाने लगे तो स्व. कैलाश दीक्षित के बेटे ने उन्हें पहुंचाने की बात की। इस पर अटल जी ने हाजिर जवाबी का परिचय देते हुए कहा कि हम पहुंचे हुए हैं और पहुंच जाएंगे। इसके बाद तो वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। अटल जी के इस प्रसंग को आज भी याद करते हैं।


गोरखपुर से अटल जी का गहरा नाता रहा था। उनकी काफी सारी यादें शहर से जुड़ी रही हैं। उनकी हालत चिंताजनक होने की खबर सुनकर पूरे गोरखपुर में लोग उनके लिये हवन-पूजन और दुआएं कर रहे हैं। उनकी लम्बी उम्र और सलामती की दुआएं मांगी जा रही हैं।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग